Coronavirus: भारतीय फार्मा की दो कंपनी कोरोना के इलाज के लिए जल्द ही बेचेंगी रेमडेसिविर दवा, एफडीए ने दी इजाजत
Coronavirus: भारतीय फार्मा (Indian pharma company) की दो कंपनी कोरोना के इलाज के लिए जल्द ही रेमडेसिविर दवा बेचेंगी। सिपला (Cipla)और जुबिलैंट (Jubilant) लाइफ साइंसेज ने रेमडेसिविर बेचने के लिए अमेरिकी दवा (Medicine)कंपनी के साथ लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया है। ये दोनों कंपनी दवा का प्रोडक्शन के साथ अपने ब्रांड का भी यूज कर सकेंगे।;
Coronavirus: कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में कोहराम देखने को मिल रहा है (Coronavirus Outbreak)। इसके चपेट में आने वालों की संख्या कम होने के बजाए लगातार बढ़ती ही जा रही है(Coronavirus Patients)। इसी बीच खबर आई है कि भारतीय फार्मा (Indian pharma company) की दो कंपनी कोरोना के इलाज के लिए जल्द ही रेमडेसिविर दवा बेचेंगी। सिपला (Cipla)और जुबिलैंट (Jubilant) लाइफ साइंसेज ने रेमडेसिविर बेचने के लिए अमेरिकी दवा (Medicine)कंपनी के साथ लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया है। ये दोनों कंपनी दवा का प्रोडक्शन के साथ अपने ब्रांड का भी यूज कर सकेंगे।
रिसर्च ने इसके इलाज को काफी कारगर बताया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस महीने ही रेमडेसिविर दवा ने अपना क्लीनिकल ट्रायल कंप्लीट किया है। वहीं अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने इसे कोरोना मरीजों पर इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही आपको बता दें कि रेमडेसिविर एक जेनेरिक दवा है। वहीं रेमेडेसिवर के जरिए कई कोरोना पीड़ितों को ठीक किया जा चुका है। इंडियन कांउसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने इसके इलाज को काफी कारगर बताया है।
यह दवा किसी टेबलेट फॉर्म में नहीं है
अमेरिकी दवा कंपनी गिलियड साइंसेस के अनुसार कोरोना मरीजों में 10 दिन के इलाज के बाद सुधार देखने को मिलता है। वहीं रेमडेसिविर के क्लीनिकल ट्रायल के दौरान 5 दिन तक इस दवा कोर्स लेने वाले रोगियों की स्थिति में सुधार पाया गया। 50% मरीजों की हालत में रेमडेसिविर के कारण सुधार देखा गया यह दवा किसी टेबलेट फॉर्म में नहीं है। बल्कि यह लिक्विड फॉर्म में ै जिसे नसों के जरिए मरीज के शरीर में इंजेक्ट किया जाता है।