Coronavirus: जुएं मारने की दवा से खत्म हो सकता है कोरोना, ऑस्ट्रेलिया साइंटिस्ट का दावा
Coronavirus: कोराना वायरस थमने के बजाए लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अगर भारत की बात करें (Coronavirus In India) तो पिछले 12 घंटे में 400 नए मामले सामने आए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के साइंटिस्ट ने जुएं मारने की दवाई से कोरोना वायरस को खत्म करने का दावा किया है।;
Coronavirus: कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी के साथ पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। यह खतरनाक वायरस थमने के बजाए लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अगर भारत की बात करें तो पिछले 12 घंटे में 400 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना की चपेट में आने वालों की संख्या 4684 हो गई है। जिसमें 129 लोगों की मौत हो चुकी है। इस खतरनाक वायरस के न थमने की खास वजह इसके इलाज की कोई दवा न होना है। वहीं सभी देश इससे निपटने की तरह तरह की योजना बना रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के साइंटिस्ट ने जुएं मारने की दवाई से कोरोना वायरस को खत्म करने का दावा किया है।
इवरमेक्टिन' नाम की दवा
खबरों की मानें तो आस्ट्रेलिया के साइंटिस्ट ने अपनी स्टडी में दावा किया है कि 'इवरमेक्टिन' नाम की दवा से वायरस सार्स-सीओवी -2 को 2 को 48 घंटे के भीतर कोशिकाओं में बढ़ने से रोका गया है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि जुएं मारने की दवा से कोरोना वायरस का खात्मा किया जा सकता है। इस दवा के जरिए कोरोना वायरस को 48 घंटे के अंदर खत्म किया जाता है।
इलाज के लिए बहुत बड़ी कामयाबी
इस दवा को साइंटिस्ट कोरोना वायरस के इलाज के लिए बहुत बड़ी कामयाबी मान रहे हैं। वहीं अगर ये दवा सच में कोरोना वायरस पीड़ित पर असर करती है, तो इस खतरनाक वायरस को बहुत जल्द खत्म किया जा सकता है।