Coronavirus: HIV की तरह कोरोना भी बन सकता है एंडेमिक : WHO

Coronavirus: कई देश कोरोना वायरस को लेकर तरह तरह के रिसर्च कर रहे हैं(Corona Rsearch)। जिससे कई नई नई बातें सामने आ रही हैं। वहीं हाल ही में WHO (World Health Organistaion) ने कहा है कि हो सकता है कोरोना वायरस HIV की तरह एक कभी दुनिया से जाए ही नहीं। जरूरी नहीं है कि कोरोना वायरस का इलाज मिल जाए।;

Update: 2020-05-16 00:18 GMT

Coronavirus: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण दुनिया के ज्यादातर देश काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं। इस खतरनाक वायरस के चलते चारों तरफ निराशा फैली हुई(Coronavirus Outbreak)। वहीं इसकी चपेट में आने वालों का आंकड़ा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी तक 45.21 लोग कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं और 3.03 लाख की मौत हो चुकी है। कई देश कोरोना वायरस को लेकर तरह तरह के रिसर्च कर रहे हैं(Corona Rsearch)। जिससे कई नई नई बातें सामने आ रही हैं। वहीं हाल ही में WHO(World Health Organistaion) ने कहा है कि हो सकता है कोरोना वायरस HIV की तरह एक कभी दुनिया से जाए ही नहीं। जरूरी नहीं है कि कोरोना वायरस का इलाज मिल जाए।

कोरोना वायरस एंडेमिक बन सकता है

डॉक्टर माइकल रयान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस एंडेमिक बन सकता है। उनका कहना है कि सॉसाइटी में कोरोना वायरस के HIV की तरह एक और एंडेमिक बनने के चांसेस हैं। इसके आगे उन्होंने बताया कि HIV के कई इलाज आए, लेकिन फिर भी अभी तक इसे खत्म करने के लिए कोई दवाई नहीं बन पाई है।

वायरस हर कदम पर एक नई चुनौती खड़ी करेगा

डॉक्टर रयान ने यह भी बताया कि अगर कोरोनावायरस की वैक्सीन बन भी जाती है तो विश्व डोज बनाना भी काफी मुश्किल होगा। यह वायरस हर कदम पर एक नई चुनौती खड़ी करेगा। वहीं यूनाइटेड स्टेट्स में डॉक्टर अन्थोनी ने यह चेतावनी दी है कि अगर इस दौरान सब कुछ टाइम से पहले खोल दिया तो इकॉनोमी को तो नुकसान होगा ही साथ साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या और भी काफी बढ़ जाएगी। वहीं WHO के ऑफिसर ने बयान देते हुए कहा है कि यह भी हो सकता है कि कोरोना दुनिया से कभी जाए ही नहीं।

Also Read: कोरोना का इंफेक्शन होने पर बच्चों को डायरिया के साथ आ सकता है बुखार, वायरस के दिखे नए लक्षण

 सावधानी ही कोरोना से बचने के लिए एकमात्र उपाय है

फिलहाल सावधानी ही कोरोना से बचने के लिए एकमात्र उपाय है। इसके लिए आप समय समय पर हाथ धोएं, बाहर जाते समय मास्क लगाना न भूलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना वायरस के बचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपना इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करें।  

Tags:    

Similar News