नवंबर तक कोरोना वायरस के हो सकते हैं 1 करोड़ केस, सर्दी में और तेज होगी COVID-19 की रफ्तार : स्टडी
जहां कोरोना के मामले कम होने चाहिए वहीं इसके मामले तेज रफ्तार के साथ बढ़ रहे हैं। इसको लेकर डॉक्टर और साइंटिस्ट तरह तरह की स्टडी और रिसर्च कर रहे हैं। वहीं हाल ही में डरा देने वाली स्टडी सामने आई है। जिसमें कहा गया है नवंबर तक कोरोना के मामले एक करोड़ तक पहुंच सकते हैं वहीं सर्दियों में यह और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है।;
कोरोना वायरस भारत समेत कई देशों में भयानक रूप ले चुका है। देश में हर रोज हजारों नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। देश मे हालात काफी बिगड़ते जा रहे हैं। जहां कोरोना के मामले कम होने चाहिए वहीं इसके मामले तेज रफ्तार के साथ बढ़ रहे हैं। इसको लेकर डॉक्टर और साइंटिस्ट तरह तरह की स्टडी और रिसर्च कर रहे हैं। वहीं हाल ही में डरा देने वाली स्टडी सामने आई है। जिसमें कहा गया है नवंबर तक कोरोना के मामले एक करोड़ तक पहुंच सकते हैं वहीं सर्दियों में यह और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है।
सर्दियों में कोरोना की रफ्तार और भी तेज हो सकती है
यह आईआईटी भुवनेश्वर और एम्स भुवनेश्वर की संयुक्त स्टडी में कहा गया है। उनका कहना है कि सर्दियों में कोरोना की रफ्तार और भी तेज हो सकती है। स्टडी की मानें तो एक डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर की वृद्धि के बाद इंफेक्शन के मामलों में 0.99 % की गिरावट आ सकती है। इसके साथ ही स्टडी से यह भी पता लगा है कि ह्यूमिडिटी में बढ़ोतरी से मामलों की संख्या में वृद्धि होती है।
Also Read: बारिश के मौसम में Eye Infection का खतरा बढ़ जाता है, इस तरह रखें ख्याल
जनवरी तक 2.9 करोड़ हो सकते हैं कोरोना के मामले
वहीं सितंबर में कोरोना की चपेट में 35 लाख लोग अ सकते हैं। आपको बता दें कि हर रोज कोरोना के लगभग 30 हजार मामले सामने आ रहे हैं। स्टडी के मुताबिक देश मे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या नवंबर के एंड तक 1 करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है। यह बढ़कर जनवरी तक 2.9 करोड़ हो सकते हैं।