Coronavirus Symptoms: शरीर में दिखें ये लक्षण तो तुरंत करवाएं कोरोना वायरस की जांच

Coronavirus Symptoms: कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं अब तक भारत में कोरोना के 345 मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच हम आपको कुछ लक्षण बताने जा रहे हैं, जिनके दिखते ही आप तुरंत कोरोना चेकअप करवाएं।;

Update: 2020-03-22 17:10 GMT

Coronavirus: कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अगर भारत की बात करें तो अबतक 345 लोग इस खतरनाक वायरस का शिकार हो चुके हैं। इस वायरस को लेकर लोगों में काफी खौफ देखने को मिल रहा है। इसी बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपको ये लक्षण दिखाई देते हैं, तो बिना लापरवाही किए हुए तुरंत कोरोना चेकअप करवाएं। तो चलिए जानते हैं वो कौन से लक्षण हैं जिनके नजर आने पर कोरोना वायरस की शिकायत हो सकती है।

जर्नल एनल ऑफ इंटरनल मेडिसिन की एक रिपोर्ट के अनुसार इस खतरनाक वायरस के यह 3 तीन लक्षण हैं जो 5 दिन के अंदर नजर आ जाते हैं।

1. सूखी खांसी होना

जिस भी शख्स में कोरोना पॉजिटिव होता है, उसे इसकी चपेट में आने के 5 दिनों में सूखी खांसी होने लगती है। 

2. तेज बुखार आना

कोरोना वायरस में इंसान को तेज बुखार आता है। शरीर का तापमान लगातार बढ़ने लगता है।

3.सांस लेने में तकलीफ होना

कोरोना वायरस में इंसान को सांस लेने में काफी तकलीफ होती है। यह समस्या फेफड़ों में बलगम जमने की वजह से होने लगता है।

वहीं अगर इसके साथ सर्दी जुकाम की भी समस्या है तो आप तुरंत अपना कोरोना चेकअप करवाएं। अगर आपको इसमें से कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो एक्सपर्ट ने ऐसे में 14 दिनों तक सेल्फ आइसोलेट रहने की सलाह दी है।

इसी बीच हम आपको इसे वायरस से बचने के लिए कुछ तरीके भी बताने जा रहे हैं। जिन्हें अपनाकरआप खुद की सुरक्षा कर सकते हैं।

कोरोना वायरस से ऐसे करें बचाव

बाहर जाने से पहले मास्क जरूर पहनें।

आंख, नाक और मुंह को बार बार न छुएं।

हाथ मिलाने से बचें।

समय समय पर हाथ धोते रहें।

हाथ कम से कम 20 से 30 सेकेण्ड तक धोएं।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल से बचें।

कपड़ों को नियमित रूप से डेटॉल से धोएं।

फोन को हर दो घंटे में सेनिटाइजर से साफ करते रहें।

छींकने और खांसते समय मुंह को हाथ या रुमाल से ढकें।

संक्रमित लोगों से दूरी बना कर रखें।


Tags:    

Similar News