मुंह में आए ऐसा स्वाद को तुरंत हो जाएं सावधान, हो सकता है डायबिटीज का संकेत

पूरी दुनिया में डायबिटीज एक बड़ी दिक्कत बन चुका है। हर उम्र के लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। वहीं देखा जाता है कि लंबे समय तक इसके कोई खास लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। लेकिन मुंह में अजीब स्वाद आना भी इसका एक संकेत हो संकेत है।;

Update: 2021-06-13 09:48 GMT

पूरी दुनिया में डायबिटीज एक बड़ी दिक्कत बन चुका है। हर उम्र के लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। वहीं देखा जाता है कि लंबे समय तक इसके कोई खास लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। लेकिन मुंह में अजीब स्वाद आना भी इसका एक संकेत हो संकेत है।

आपको बता दें कि डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है, जिसमें शुगर लेवल बढ़ जाता है। इससे कई गंभीर बीमारियां होने का डर रहता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बीमारी से अंजान रहकर अपनी जीवन जीते हैं। डायबिटीज 2 तरह की होती हैं। वहीं देखा जाता है कि 90 प्रतिशत मामले टाइट 2 डायबिटीज के कारण होते हैं।

टाइप 2 डायबिटीज में शरीर पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन नही कर पाता है। अक्सर लोग डायबिटीज के लक्षणों को इग्नोर कर देते हैं। हाल ही में एक रिसर्च के मुताबिक मुंह में अजीब तरह का स्वाद विकसित होना भी डायबिटीज होने का एक संकेत है।

स्वाद में गड़बड़ी अलग-अलग तरह से हो सकती है। लेकिन यह टेस्ट मेटालिक के रूप में जाना जाता है। टेस्ट मेटालिक एक टेस्ट डिसऑर्डर है जिसमें व्यक्ति के मुंह में कुछ ना होने पर भी धातु जैसा टेस्ट फील होता है।

Tags:    

Similar News