World Cancer Day: कैंसर के मरीजों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये चीजें

कैंसर के मरीजों को अपनी बीमारी के कारण और इलाज के दौरान कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तन और मन दोनों कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें खान-पान का विशेष ध्यान रखना पड़ता है।;

Update: 2022-02-03 07:38 GMT

World Cancer Day 2022: कैंसर उन गंभीर बीमारियों में से एक है। जिसे सुनकर ही हर कोई परेशान हो जाता है। हमारे बदलते लाइफस्टाइल और खान पान की वजह से कैंसर (Cancer) जैसी बीमारी बढ़ रही है। वहीं कैंसर के मरीज के ट्रीटमेंट और उसकी रिकवरी में मेडिकल थेरेपी (Medical Therapy) के साथ ही उसकी डाइट का भी बहुत ही इंपॉर्टेंट रोल होता है। हम आपको यहां बता रहे हैं कि कैंसर पेशेंट्स (Cancer Patient Diet) को कैसी डाइट लेनी चाहिए और कैसी डाइट का सेवन नहीं करना चाहिए।

कैंसर के मरीजों को अपनी बीमारी के कारण और इलाज के दौरान कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तन और मन दोनों कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें खान-पान का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। कुछ फूड आइटम्स को अपनी डाइट में शामिल करने के साथ ही कुछ फूड्स का सेवन करने से बचना भी जरूरी है। इसकी वजह इन फूड्स (Food's) के खाने से कैंसर मरीज की परेशानी बढ़ना है।

कैंसर के मरीज को नहीं खाने चाहिए ये फूड्स

- कैंसर मरीजों को कुछ फूड्स बिल्कुल नहीं खाने चाहिए। जैसे, प्रोसेस किए गए और हाइली रिफाइंड फूड से दूरी रखनी चाहिए।

- ज्यादा तले-भुने भोजन से इन्फ्लेमेशन बढ़ता है, इसलिए इससे बचें।

- इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग रखने के लिए स्ट्रीट फूड्स, जंक फूड्स से दूरी बनाये रखें।

- बिना धोए फल, सब्जी, कच्ची या हल्की पकी हुई मछली, सॉफ्ट कुक्ड अंडे बिना पाश्चराइज चीजें नहीं खानी चाहिए।

- डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन भूलकर भी ना करें।

Tags:    

Similar News