चार लोग देखेंगे तो क्या कहेंगे, क्या आपने भी सुने है मां के ऐसे मजेदार डायलॉग

मां अपने बच्चे की खुशी और सुख के लिए कोई भी जोखिम उठाने के लिए हमेशा तैयार रहती है। वहीं जब मां गुस्से में होती है, तो वो मजेदार डायलॉग सुनाने में जरा भी देर नहीं लगाती है। वहीं शायद ही कोई ऐसा हो जिसने अपनी मां से मजेदार डायलॉग न सुने हो। आप चाहें कितने भी बड़े हो जाएं, लेकिन मां के वो डायलॉग याद करके पुरानी यादें एकदम ताजा हो जाती हैं।;

Update: 2020-09-05 00:38 GMT

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि दुनिया में सबसे अनोखा रिश्ता होता है मां और बच्चे का। इस रिश्ते को दुनिया के किसी भी रिश्ते से कंपेयर नहीं किया जा सकता है। मां अपने बच्चे की खुशी और सुख के लिए कोई भी जोखिम उठाने के लिए हमेशा तैयार रहती है। वहीं जब मां गुस्से में होती है, तो वो मजेदार डायलॉग सुनाने में जरा भी देर नहीं लगाती है। वहीं शायद ही कोई ऐसा हो जिसने अपनी मां से मजेदार डायलॉग न सुने हो। आप चाहें कितने भी बड़े हो जाएं, लेकिन मां के वो डायलॉग याद करके पुरानी यादें एकदम ताजा हो जाती हैं। इसी बीच आज हम आपको मम्मियों के कुछ मजेदार डायलॉग बताने जा रहे हैं, जिसे याद करके आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए जानते हैं मम्मियों के मजेदार डायलॉग के बारे में।

कहां जा रहे हो, कौन-कौन जा रहा है, लड़के भी हैं क्या

अगर आपने धोखे से भी अपनी मम्मी को अपनी ट्रिप के बारे में बता दिया, तो समझो कि आफत आ गई। हांलाकि आपको अपने पैरेंट्स की मर्जी से ही कहीं भी घूमने जाना चाहिए। शायद ऐसा आपके साथ भी हुआ होगा जैसे ही आप अपने ट्रिप के बारे में मां को बताते हैं। वैसे सवालों की बौछार शुरू हो जाती है। जिसमें सबसे कॉमन सवाल होते हैं कि कहां जा रहे हो, कौन-कौन जा रहा है,लड़के भी हैं क्या।

इतना दिमाग पढ़ाई में लगाया होता तो पता नहीं आज कहां होता

अगर आप एवरेज स्टूडेंट रहें हैं, और आप अपने इंट्रस्ट का कोई काम करते हैं। और उस काम में आपने सफलता प्राप्त करली, तो मम्मी का डायलॉग होता है, इतना दिमाग पढ़ाई में लगाया होता तो पता नहीं आज कहां होता।

कुछ काम भी कर लिया कर, ये घर है कोई धर्मशाला नहीं है

ज्यादातर मम्मियों का ये फेवरेट डायलॉग होता है। क्योंकि मां हमेशा चाहती है कि आप उनके घर के कामों में हाथ बंटाएं। ऐसे में अगर आपने अपनी मम्मी द्वारा दिए गए किसी काम को करने से मना कर दिया तो मम्मी का डायलॉग होता है कि कुछ काम भी कर लिया करो, ये घर है कोई धर्मशाला नहीं है।

Also Read: क्या Ex से दोस्ती रखनी चाहिए?

चार लोग देखेंगे तो क्या कहेंगे

बेटी ने अगर जरा से भी शोर्ट कपड़े पहन लिए तो मां का सबसे पहला डायलॉग होता है कि चार लोग देखेंगे तो क्या कहेंगे। वहीं लोगों को आज तक यह पता चल पाया कि आखिर ये चार लोग हैं कौन।  

Tags:    

Similar News