Coronavirus: कोरोना के साथ साथ लोगों में स्‍वाइन फ्लू की भी दहशत, जानें दोनों में अंतर

Coronavirus: लोगों में कोरोना वायरस को लेकर काफी दहशत फैली हुई है। वहीं स्वाइल फ्लू के भी कई मामले सामने आ गए हैं। इसी बीच आज हम आपको स्वाइन फ्लू और कोरोना वायरस में अंतर बताने जा रहे हैं।;

Update: 2020-03-19 05:47 GMT

Cornavirus: जहां एक तरफ कोरोना कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। वहीं स्वाइन फ्लू भी धीरे धीरे दस्तक देने लगा है। वहीं अब देश विदेश में स्वाइन फ्लू के कई नए मामले सामने आ रहे हैं। अबतक भारत में स्वाइन फ्लू के 6 मामले सामने आ चुके हैं। जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं जयपुर में स्वाइन फ्लू के चलते एक महिला की मौत भी हो गई है। वहीं भारत में अबतक 171 लोग इस वायरस का शिकार हो चुके हैं। जिसमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इसको लेकर लोगों में काफी दहशत देखने को मिल रही है। वहीं स्वाइन फ्लू और कोरोना वायरस के लक्षण लगभग एक जैसे ही होते हैं। जिसको लेकर लोग काफी डरे हुए हैं। वहीं इसी बीच आपकी मदद के लिए हम आपको स्वाइन फ्लू और कोरोना वायरस में क्या अंतर है बताने जा रहे हैं। 

कोरोना वायरस के लक्षण

• बुखार आना

• खांसी होना

• सांस लेने में तकलीफ 

• उल्टी आना

• नाक बहना

• गले में जलन और खराश होना

स्वाइन फ्लू के लक्षण

• सिरदर्द होना

• शरीर मैं दर्द होना

• तेज ठंड लगना

• थकान होना

• खांसी व गले में खराश होना

• तेज बुखार आना

• उल्टी और दस्त होना

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि स्वाइन फ्लू का पता लगने में 2 से 3 दिन लग जाते  हैं। वहीं कोरोना वायरस का पता लगने में  2 से 14 दिन का समय लग जाता है।

स्‍वाइन फ्लू से ऐसे करें बचाव

• अगर किसी व्‍यक्ति को लगातार छींके आ रही हैं, तो उससे दूरी बनाकर रखें।

• खांसने या झीकते समय  टिश्‍यू पेपर का इस्‍तेमाल करें।

• समय समय पर हाथों को धोते रहें।

• सौनेटाइजर से हाथ साफ करते रहें।

• आंख, नाक व मुंह को छूने से बचें। 

• भीड़-भाड़ इलाके में न जाएं।

• प्रोपर नींद लें।

डाइट में शामिल करें ये चीजें

• ब्रोकली

• नींबू

• बादाम

• संतरा

• मशरुम

• पालक

• लहसुन

• अदरक

• हर्बल टी


Tags:    

Similar News