Immunity Booster Foods की पूरी लिस्ट

लोगों के खाने की आदतों को देखते हुए मदर डेयरी से लेकर स्टारबक्स और चायोज जैसी कई बड़ी कंपनियां इम्यूनिटी बूस्ट फूड को पेश कर रही हैं। वहीं फाइव स्टार होटल्स और रेस्टोरेंट के मेन्यू में भी इम्यूनिटी बूस्ट फूड शामिल किए गए हैं। इसी बीच आज हम आपको इम्यूनिटी बूस्ट फूड की लिस्ट बताने जा रहे हैं।;

Update: 2020-06-15 16:10 GMT

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है। इसके चपेट में आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए लोग तमाम कोशिशें कर रहे हैं। लोगों को शुरू से ही कोरोना से बचाव के लिए इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत रखने के लिए कहा जा रहा है। जिसके लिए कंपनियों के साथ साथ कई रेस्टोरेंट इम्यूनिटी बूस्ट करने पर ध्यान दे रहे हैं।

ब्रिकी में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है

आकड़ों की मानें तो इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले फूड की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। कोरोना के आने से लोगों ने अपना खान पान काफी बदला है। इसके साथ ही च्यवनप्राश और शहद की ब्रिकी में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

कई बड़ी कंपनियां इम्यूनिटी बूस्ट फूड को पेश कर रही हैं

लोगों के खाने की आदतों को देखते हुए मदर डेयरी से लेकर स्टारबक्स और चायोज जैसी कई बड़ी कंपनियां इम्यूनिटी बूस्ट फूड को पेश कर रही हैं। वहीं फाइव स्टार होटल्स और रेस्टोरेंट के मेन्यू में भी इम्यूनिटी बूस्ट फूड शामिल किए गए हैं। इसी बीच आज हम आपको इम्यूनिटी बूस्ट फूड की लिस्ट बताने जा रहे हैं।

इम्यूनिटी स्ट्रांग करने वाले मार्केट में आए नए प्रॉडक्ट

- हल्दी

- दूध

- तुलसी दूध

-जिंजर दूध

- हनी

-हल्दी लाते

-, काढ़ा

- विटामिन-सी से भरपूर रसभरी

- कीवी

-ब्लूबेरी से बनी स्मूदी

- हल्दी के लाते

- हल्दी चाय

- अजवाइन सौंफ चाय

- लेमनग्रास चाय

- कश्मीरी कहवा

- हर्ब

- सीड ब्रेड

- च्यवनप्राश आइसक्रीम

-छाछ रागी टैकोस

- स्पेशल खिचड़ी

बच्चों के लिए स्पेशल इम्यूनिटी प्रोडक्ट

- मदर डेयरी ने बटरस्कॉच फ्लेवर (Butter scotch flavor) में हल्दी मिल्क आया है। हल्दी के गुणों से भरपूर इसके हर बोतल दूध में एक चम्मच हल्दी का फायदा मिलता है। इसे बटरस्कॉच फ्लेवर में लॉन्च किया गया है। इसको ठंडा या गर्म दोनों तरह से पीया जा सकता है। इसकी कीमत 25 रुपए है।

- एनआरआई चायवाला ने बच्चों के लिए स्पेशल किड्स चाय तैयार की है। जिसमें गेहूं, जौ, चीनी, बिटामिन-C और D के साथ 14 प्रकार के न्यूट्रिशंस को शामिल किया गया है। इसकी कीमत 20 रुपए है।

- सभी टॉप आइस्क्रीम कंपनियां जैसे नेचुरल्स, वाडीलाल, पबराई, क्रीम बेल और डेयरी डे इम्यूनिटी बूस्टर्स वाले फ्लेवर्स को लाने की प्लानिंग कर रही है।

- हिंदुस्तान यूनिलीवर इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए विटामिन-सी और डी प्लस जिंक को अपने हॉर्लिक्स ब्रांड में शुरू किया है। कंपनी ने इसे किड्स और वीमेन्स के लिए लॉन्च किया है।

- बेकरी बनाने वाली कंपनी बेक्ड गुड्स लेबल ने हर्ब एंड सीड ब्रेड को लॉन्च किया है।

यह हैं रेस्टोरेंट के नए मेन्यू

स्टारबक्स

-हनी-हल्दी लाते

-सोया आधारित चाय

- काढ़ा और विटामिन सी से भरपूर रसभरी

- कीवी और ब्लूबेरी से बनी स्मूदी

कैफे कॉफी डे

- हल्दी के लाते

चायोस

- हल्दी दूध

- हल्दी चाय

चाय पॉइंट

- अजवाइन सौंफ चाय

- लेमनग्रास चाय

- कश्मीरी कहवा

चायवाला

- स्पेशल एंटी कोरोना चाय

Also Read: क्या आपको पता है बासी रोटी बना सकती है आपको सेहतमंद, इस तरह करें सेवन

आयुष मंत्रालय ने सभी को हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी

इसी बीच बिसलेरी ने इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अतिरिक्त मिनरल्स वाले पानी की शुरुआत की है। वहीं डेयरी 'हल्दी दूध' और अमूल इंडिया ने अमूल हल्दी दूध, तुलसी दूध और जिंजर दूध को बाजार में उतारा है। दोनों कंपनियों का कहना है कि कोरोनावायरस महामारी के बीच इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने सभी को हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी है। इस गाइडलाइंस को देखते हुए ही नए प्रोडक्ट मार्केट में पेश किए जा रहे हैं।    

Tags:    

Similar News