मच्छरों के काटने से पड़ जाते हैं लाल चत्तके या हो होती है एलर्जी, ये नुस्खें मिनटों में कर देगें ठीक
मौसम बदलने के साथ ही जल्द शुरू होने वाला मच्छरों का आतंक। ऐसे में इन नुस्खों को अपनाकर इनके डंक से खुद की स्कीन को रख सकते हैं सही और स्वस्थ।;
गर्मी के बाद बरसात और सर्दी का मौसम आते ही ठंड के साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी शुरू हो जाता है। इन मच्छरों से बचने और अपने बच्चों को बचाने के लिए एक या दो नहीं बल्कि कई जतन करते हैं। इसके बावजूद कई बार बच्चों से लेकर बडों को भी मच्छर काट लेते हैं। कुछ मच्छर इतने खतरनाक होते हैं कि उनके काटते ही स्कीन पर लाल रंग के चकत्ते पडने से लेकर स्कीन में एलर्जी से लेकर कई दूसरी समस्या हो जाती है। कई बार यह लाल रंग के चकत्ते और एलर्जी जाने के जाने में लंबा समय लगा देते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो इन छोटे छोटे घरेलू उपायों को आजमा कर आप इन लाल रंग के चकत्तों से लेकर मच्छर के काटने से हुई एलर्जी से भी छूटकारा पा सकते हैं।
प्याज के टुकड़े से हो जाएगा कमाल
अगर आपको मच्छर काटने से शरीर में कहीं भी त्वचा पर लाल चकत्ते के निशान बन जाते हैं। तो इन पर आप प्याज का एक टुकड़ा लेकर लगाएं। ऐसा करने पर यह चकत्ता और निशान दूर होने के साथ ही खुजली भी खत्म हो जाएंगी।
सेब का सिरका भी फायदेमंद
इतना ही नहीं अगर आप किसी वजह से प्याज नहीं लगाना चाहते हैं तो आप मच्छर के काटने व उससे लगने वाली खुजली या चकत्ते को खत्म करने के लिए सेब का सिरका स्किन पर इस्तेमाल कर लें। इसे आप तीन चम्मच पानी में आधा चम्मच सेब का सिरका मिलाकर लगा लें। जिसके बाद मिनटों में मच्छर का काटने वाला निशान गायब हो जाएगा।
नींबू के छिलके का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
मच्छर के काटने से लाल चकत्ते बनने पर आप नींबू का छिलका लगाकर इससे छूटकारा पा सकते हैं। नींबू का छिलका लगाने से निशान गायब होने के साथ ही खुजली भी खत्म हो जाएगी।
एलोवेरा जेल
वहीं एलोवेरा जेल भी मच्छर काटने पर लाल चकत्ते से लेकर स्किन में होने वाली दूसरी एलर्जी को भी खत्म कर देता है। यह स्किन पर भी ग्लो देने के साथ ही उसे हर तरह की समस्या से फिर से हेल्दी करता है। साथ ही स्किन पर ठंडकता भी देता है।