Pizza Burger Cancer: पिज्जा बर्गर खाने वाले हो जाएं सावधान, हो सकता है कैंसर

Pizza Burger Cancer: दुनियाभर में युवाओं में बढ़ रहे लगातार कैंसर के मामले वैज्ञानिकों की चिंता को बढ़ा दिया है। भारत में भी कैंसर (Cancer in youth in India ) के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। आप भी देखिए...;

Update: 2023-09-03 08:17 GMT

Pizza Burger Cancer: दुनियाभर में लगातार बढ़ रहे कैंसर के मरीजों (Cancer Patients) के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। कैंसर से हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवाते हैं। हालांकि आधुनिक चिकित्सा पद्धति के चलते इसका इलाज कुछ आसान हो गया है। लेकिन, अभी भी इससे हो रही मौत से वैज्ञानिक चिंतित हैं। पहले कैंसर की बीमारी बुजुर्गों में ज्यादा देखने को मिलती थी, लेकिन आज के समय कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज कम उम्र के लोग देखने को मिल रहे हैं। कोविड के बाद से कैंसर के मामलों में और भी तेजी से वृद्धि हुई है। हालांकि अब जो नई रिसर्च सामने आई है, उससे पता चलता है कि पिज्जा बर्गर जैसे फास्ट फूड भी लोगों में कैंसर का जोखिम (Cancer risk from pizza burger) बढ़ा रहे हैं। आइये इस खबर में बताते हैं कि पिज्जा बर्गर में ऐसा क्या है, जिसके चलते न केवल युवा बल्कि बच्चे भी कैंसर की चपेट में (Causes of childhood cancer) आ सकते हैं। 

2019 में बढ़े कैंसर के मामले 

एक रिसर्च के पाया गया है कि कैंसर के चपेट में आने वाले मुख्य रुप से 50 वर्ष से कम उम्र के लोग हैं। 2010 और 2019 में शुरुआती कैंसर के मामले ज्यादा देखने को मिले हैं। इसका खुलासा जामा नेटवर्क ओपन में प्रकाशित अध्ययन में हुआ है। वैज्ञानिकों ने आंकड़ो पर चिंता जताई है। अध्ययन में पाया गया है कि सबसे तेजी से बढ़ने वाला कैंसर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल है। इसके मामले में 14.19 प्रतिशत तक की वृद्धि देखने को मिली है। इसके बाद सबसे ज्यादा मामले स्तन कैंसर के सामने आए हैं।

फास्ट फूड खाने वाले हो जाएं सावधान 

अध्ययन के मुताबिक युवाओं में खराब लाइफस्टाइल के चलते कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। खराब नींद, शराब का सेवन, मोटापा, धुम्रपान करना, जीरो फिजिकल एक्टिविटी इसके जिम्मेदार हैं। इसके अलावा अनहेल्दी खाना खाने से भी युवाओं में कैंसर का खतरा बढ़ गया है। अगर युवा हैं और आप फास्ट फूड खाने के शौकीन हैं, तो आपको समय रहते सावधान होने की जरुरत है। दरअसल लंबे समय तक बर्गर, पिज्जा और ड्रिंक्स का सेवन करने से आपकी आंतों का कैंसर हो सकता है। रिसर्च में पाया गया है कि कोरोना महामारी के बाद से कैंसर के मामले में काफी तेजी से वृद्धि देखने को मिली है।

क्या पिज्जा बर्गर से हो सकता है कैंसर

रिसर्च बताती है कि अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड जैसे ​पिज्जा और बर्गर जैसी मैदे से बनी चीजों में फैट, शुगर, अधिक नमक जैसी चीजें होती हैं। अधिक सेवन करने से इसका सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इस रिसर्च के अनुसार अधिक पिज्जा बर्गर खाने वाले पुरुषों में से 29 प्रतिशत पुरुष ऐसे होते हैं, जो कि कैंसर की चपेट में आ सकते हैं। वहीं महिलाओं की बात करें तो 100 में से 17 महिलाएं पिज्जा बर्गर जैसी चीजों का अत्याधिक सेवन करने से कैंसर की चपेट में आ सकती हैं। ऐसे में सलाह है कि पिज्जा बर्गर अवश्य खाएं, लेकिन अत्याधिक सेवन से बचना चाहिए। 

लाइफ स्टाइल में करें सुधार 

युवाओं को अपने लाइफ स्टाइल में सुधार करना चाहिए। भारत में कैंसर के आंकड़े की बात करें तो, इसी साल जारी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) तथा राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में हर 9 में 1 आदमी कैंसर होने की आशंका है। कैंसर के मामलों की संख्या 2022 में 14.6 लाख से बढ़कर 2025 में 15.7 लाख होने का अनुमान लगाया गया है। इसलिए युवाओं को अनहेल्दी फूड की बजाए हेल्दी डाइट पर ध्यान देना चाहिए।  

Tags:    

Similar News