कई देश अपने नागरिकों को Free में वैक्सीन देने की कोशिश में जुटे, यहां जानें दुनियाभर की Corona Vaccine की कीमत
आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ड्राई रन होने से कुछ मिनट पहले ही घोषणा करते हुए कहा कि देश के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री दी जाएगी। वहीं कई देश अपने नागरिकों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में चलिए एक नजर प्रमुख वैक्सीनों की संभावित बाजार कीमत पर डालते हैं।;
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि देशभर में सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी। भारत में आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चुका है। मीडिया से बातचीत के बाद कोरोना वैक्सीन सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश के नागरिकों को फ्री दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ड्राई रन होने से कुछ मिनट पहले ही घोषणा करते हुए कहा कि देश के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री दी जाएगी। वहीं कई देश अपने नागरिकों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में चलिए एक नजर प्रमुख वैक्सीनों की संभावित बाजार कीमत पर डालते हैं।
फाइजर वैक्सीन
आइए पहले बात करते हैं फाइजर और बायोनटेक द्वारा बनाए गई वैक्सीन की। खबरों की मानें तो यह वैक्सीन आम जनता को भी लगाई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फाइजर और बायोनटेक इस वैक्सीन के लिए प्रति डॉज के लिए 1500 रूपये खर्च कर रहे हैं। वहीं कम्पनी ने यह भी ऐलान किया है कि मिडल इनकम वाले देशों में उसके वैक्सीन की दर कम होगी।
कोविशील्ड
यह वैक्सीन ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी, एस्ट्राजेनेका और सीरम इंस्टिटयूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाई जा रही है। आपको बता दें कि सीरम इंस्टिट्यूट दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता है। यह वैक्सीन तकरीबन 250 से 300 रूपये तक की पड़ेगी।
कोवैक्सीन
यह वैक्सीन भारत बायोटेक और आईसीएमआर बना रही हैं। यह देसी वैक्सीन में शामिल है। खबरों की मानें तो इसकी कीमत 100 रूपये से भी कम होगी।
जॉनसन ऐंड जॉनसन
जॉनसन ऐंड जॉनसन द्वारा बनाई जा रही है वैक्सीन सिंगल शॉट होगी। कंपनी का कहना है कि वे नॉट-फॉर-प्रॉफिट के आधार पर वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। वहीं वैक्सीन 750 रुपये की हो सकती है।
मॉडर्ना वैक्सीन
इस वेक्सीन की कीमत फाइजर से ज्यादा है। इस वैक्सीन की कीमत 2700 के आसपास हो सकती है।