ये लाजवाब देसी नुस्‍खा बचाता हैं अनचाही प्रेगनेंसी से

गर्भनिरोधकों के कई आयुर्वेद उपाय हैं जिसके साइड इफेक्ट होने का खतरा भी कम होता है(Ayurvedic Contraceptive Methods)। जिसमें एक ऑप्शन अरंडी के बीज हैं (Castor Seed As An Contraceptive)। इसके इस्तेमाल से आप अनचाहे गर्भ की समस्या से निजात पा सकती हैं।;

Update: 2020-06-13 16:04 GMT

ज्यादातार महिलाओं (Women) को पता होता है कि मार्केट में गर्भनिरोधकों के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। वहीं कई कपल्स (Couple) अनचाहे गर्भ (Unwanted pregnancy) के की परेशानी से बचने के लिए कई ऐसे दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि इसके लिए कई आयुर्वेद उपाय हैं जिसके साइड इफेक्ट होने का खतरा भी कम होता है(Ayurvedic Contraceptive Methods)। जिसमें एक ऑप्शन अरंडी के बीज हैं (Castor Seed As An Contraceptive) । इसके इस्तेमाल से आप अनचाहे गर्भ की समस्या से निजात पा सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे अरंडी (Castor Seed) के इस्तेमाल से आप अनचाहे गर्भ की समस्या का समाधान पा सकती हैं (Use Of Castor Seeds)।

ऐसे करें अरंडी के बीज का इस्तेमाल (Uses Of Castor Seed)

इसके लिए सबसे पहले आप अरंडी के बीज (Castor Seed) को फोड़ लें और फिर उसका बीज बाहर निकाल लें। इसमें आपको एक सफेद रंग का बीज दिखेगा। इस बीज को आप एक गिलास पानी के साथ खाएं। यह इमरजेंसी में गर्भधारक रोक सकता है।  इसका सेवन महिला अगर पीरियड्स के तीन दिन तक करे को इसका असर एक महीने तक रहता है।

 Also Read: चाहते हैं मम्‍मी पापा बनना तो खाएं ये हर्ब्‍स, जल्द ही गूंजेंगी किलकारियां

इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन आप इसका सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें। कई बार कुछ लोगों को आयुर्वेदिक नुस्खे सूट नहीं करते हैं तो ऐसे में बेहतर की इसे खाने से पहले डॉक्टर से सलाह ले लें।


Tags:    

Similar News