मुंह के अंदर ये Symptoms दिखने पर तुरंत करवाएं जांच, हो सकते हैं आप Corona Positive

Corona Symptoms: कोरोना के मौखिल लक्षण भी हैं। जिसे लोग अनदेखा कर देते हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (National Institute of Health) द्वारा हाल ही में की गई एक स्टडी को नेचर मेडिसिन ने पब्लिश किया है। जिसमें बताया गया है कि कोरोना के आधे मरीज मौखिक लक्षणों से पीड़ित है।;

Update: 2021-04-20 10:15 GMT

कोराना ने एक बार फिर से पूरे देश में कहर मचाया हुआ है। लगातार इसके केस तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं ज्यादातर लोगों में टेस्ट न आना और किसी चीज की स्मेल फील न होना जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। कुछ मरीज ठीक होने के बाद भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं। ऐसे में चिंता की बात यह है कि अभी तक इससे निपटने की कोई दवा नहीं बनी है। इस कारण ही लोगों को ठीक होने में काफी समय लग रहा है।

आपको बता दें कि कोरोना के मौखिल लक्षण भी हैं। जिसे लोग अनदेखा कर देते हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (National Institute of Health) द्वारा हाल ही में की गई एक स्टडी को नेचर मेडिसिन ने पब्लिश किया है। जिसमें बताया गया है कि कोरोना के आधे मरीज मौखिक लक्षणों से पीड़ित है। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि इनमें कई लक्षण ऐसे में है जो इंफेक्शन के कारण हैं। जिन्हें लोग हल्की फुल्की परेशानी समझकर गलती कर देते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ मौखिक लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके दिखने पर आप समझ जाएं कि कोरोना है।

बदबूदार सांस

मूंह सूख जाना या सांस से बदबू आना आम संकेत है। जिसे इंसान आसानी से समझ नहीं पाता है। ऐसे में आपको भोजन चबाने में कठिनाई हो सकती है।

जीभ

रिसर्च की मानें को कोरोना से संक्रमित होने पर इंसान की जीभ की सतह पर जलन और सूजन हो सकती है। वहीं अगर आपको शरीर पर कहीं भी हल्के रैशेज दिखें तो इसे नजरअंदाज न करें।

जीभ का रंग बदलना

होठों में झुनझुनापन और आपके बिहेवियर में भी बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही आपकी जीभ पर सफेद दाग या लालपन हो सकता है। वहीं जीभ का गहरा रंग दिखने पर कोरोना जांच करवाएं।

होंठ का सूखना

सूखे होंठों का कनेक्शन सीधा वायरल इंफेक्शन से हैं। ऐसे में मुंह से लार का उत्पादन कम होता है। जिससे मुंह में चिकनाहट कम होने लगती है। ऐसे में आप बिल्कुल भी लापरवाही न करें।

Tags:    

Similar News