जानें क्या है White Fungus,किन लोगों को है इस बीमारी के होने का ज्यादा खतरा
उत्तर प्रदेश, राजस्थान, एमपी समेत कई हिस्सों में ब्लैक फंगस तेजी से फैल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि धीरे धीरे महामारी का रूप ले सकता है। यही कारण है कि देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया गया है। जहां अभी ब्लैक फंगस का खतरा टला ही नहीं था कि अब व्हाइट फंगस के केस भी सामने आए हैं।;
कोरोना वायरस के कहर से अभी छुटकारा ही नहीं मिला था कि एक और भी बीमारी ने दस्तक दी है। जिसके बाद से लोगों की चिंता और भी बढ़ गई है। देश के हिस्सों में ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइकोसिस ने तेजी से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, एमपी समेत कई हिस्सों में ब्लैक फंगस तेजी से फैल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि धीरे धीरे महामारी का रूप ले सकता है। यही कारण है कि देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया गया है। जहां अभी ब्लैक फंगस का खतरा टला ही नहीं था कि अब व्हाइट फंगस के केस भी सामने आए हैं।
खबरों की मानें तो बिहार में व्हाइट फंगस के कई मामले सामने नजर आए हैं। बताया जा रहा है कि वाइट फंगस ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। व्हाइट फंगस और कोरोना वायरस में फर्क करना काफी मुश्किल है। यह भी कोरोना की तरह फेफड़ों पर अटैक करता है।
वाइट फंगस से फेफड़ों के संक्रमण के सिम्टम्स HRCT टेस्ट (High-resolution computed tomography) करने पर कोरोना जैसे ही दिखते हैं। जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर है। यह बीमारी उन्हें आसानी से अपना शिकार बना लेता है। वहीं जो लोग एंटीबायोटिक या फिर स्टेरॉयड दवाएं लेते हैं, वे इसका शिकार आसानी से हो सकते हैं।