जानें क्यों Corona Vaccine लेने के बाद भी संक्रमित हुए अनिल विज ? यहां हुई थी बड़ी चूक
साइंटिस्ट पहले ही बता चुके हैं कि कोरोना के खात्मा के लिए सिर्फ एक डोज काफी नहीं है। इसके लिए 2 डोज को लेना जरूरी है। लेकिन फिर भी अभी इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वैक्सीन लेने के बाद कोरोना वायरस का खात्मा हो जाएगा।;
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है। वहीं दुनियाभर के तमाम साइंटिस्ट और एक्सपर्ट कोरोना के इलाज के लिए वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। वहीं अमेरिका की फाइजर आप जर्मनी की बायोएनटेक ने कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली है। भारत में भी कोरोना वैक्सीन का लास्ट ट्रायल चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि दोनों ही वैक्सीन 90 प्रतिशत तक असरदार साबित होंगी। लेकिन इसी बीच इन दावों पर लोग सवाल उठा रहे हैं। क्योंकि कुछ समय पहले ही हरियाणा के स्वास्थ मंत्री अनिल विज ने भारत बायोटेक की वैक्सीन 'कोवैक्सीन' लगवाई थी। इसके बावजूद भी वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद से ही लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।
डॉक्टरों के मुताबिक जब तक कोरोना वैक्सीन की 2 डोज न लगे तब तक कोरोना से इम्यूनिटी बन पाना मुश्किल है। इस कारण ही अनिल विज वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
क्या वैक्सीन आने के बाद कोरोना का खात्म होगा?
वहीं साइंटिस्ट पहले ही बता चुके हैं कि कोरोना के खात्मा के लिए सिर्फ एक डोज काफी नहीं है। इसके लिए 2 डोज को लेना जरूरी है। लेकिन फिर भी अभी इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वैक्सीन लेने के बाद कोरोना वायरस का खात्मा हो जाएगा।
Also Read: अभी अभी बनी हैं मां तो ये बातें जरूर जान लें
वैक्सीन लगने के बाद भी ये सावधानियां बरतें
- मास्क पहनने की आदत को बरकरार रखें।
- समय समय पर हाथ धोते रहें। इसके लिए साबुन का इस्तेमाल करें।
- सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।
- भीड़ भाड़ वाले इलाकों पर जानें से बचें।