कभी सोचा है कि क्यों मच्छर सिर पर ही मंडराते हैं? जानें इसके पीछे के कारण
आपने भी अक्सर देखा होगा कि खून चूसने वाले मच्छर आपके सिर के ऊपर काफी मंडराते हैं। ऐसे में आपने कभी सोचा कि आखिर इसके पीछे के क्या कारण है। इसी बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर सिर के ऊपर मच्छर क्यों मंडराते हैं।;
मच्छरों के काटने से कई खतरनाक बीमारी होने का खतरा रहता है। इसमें मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू प्रमुख हैं। वहीं शाम होते ही मच्छरों की फौज घरों में घुसने लगती है। ऐसे में लोग मच्छरों से बचने के लिए न जाने कितने उपाय भी अपनाते हैं। वहीं आपने भी अक्सर देखा होगा कि खून चूसने वाले मच्छर आपके सिर के ऊपर काफी मंडराते हैं। ऐसे में आपने कभी सोचा कि आखिर इसके पीछे के क्या कारण है। इसी बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर सिर के ऊपर मच्छर क्यों मंडराते हैं।
ये हैं कारण
फीमेल मच्छर
- आपको बता दें कि सिर्फ मच्छर ही नहीं बल्कि कीट पतंगे भी सिर के ऊपर मंडराते हैं। ऐसे में साइंटिस्ट का कहना है कि फीमेल मच्छर को सिर के ऊपर मंडराना काफी पसंद होता है।
पसीना
- इसके पीछे का एक कारण पसीना भी होता है। कहा जाता है कि मच्छरों को मनुष्य के शरीर से निकलने वाला पसीना काफी पसंद होता है। आपने भी शायद देखा होगा कि वर्कआउट करके आप जैसे ही बाहर निकतते हैं, वैसे ही आापको मच्छर की फौज आपके सिर पर आ जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर के मुकाबले बालों का पसीना देर से सूखता है।
Also Read: Joint Pain Home Remedies: जोड़ों के दर्द से हैं परेशान तो अपनाएं ये देसी नुस्खा, मिलेंगे और भी कई आराम
खुश्बू
- बालों में लगा जेल, या तेल मच्छरों को अपनी तरफ अटरेक्ट करता है। ऐसी खुश्बू के चलते ही मच्छरों की टोली आपके सिर पर मंडराने लगती है।