World AIDS Day: इस बीमारी से जुड़ी इन जरूरी बातों से कहीं आप भी तो नहीं हैं अनजान

फिलहाल सावधानी ही इस बीमारी से बचने का एक उपाय है। एड्स से बचने के लिए एक वैक्सीन भी लगाई जाती है। हांलाकि ज्यादातर लोग इससे अनजान हैं। इसी बीच आज हम आपको इस बीमारी से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं, जिसे हर इंसान को पता होना जरूरी है।;

Update: 2020-12-01 07:08 GMT

पूरी दुनिया में आज यानि 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरुक करना है। एड्स एचआईवी वायरस से होने वाली संक्रिमत बीमारी है। जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं आया है। फिलहाल सावधानी ही इस बीमारी से बचने का एक उपाय है। एड्स से बचने के लिए एक वैक्सीन भी लगाई जाती है। हांलाकि ज्यादातर लोग इससे अनजान हैं। इसी बीच आज हम आपको इस बीमारी से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं, जिसे हर इंसान को पता होना जरूरी है।

ऐसे हो सकता है एड्स 

- HIV एड्स रोगी इंसान की सुई लगाना

- दूषित पानी पीना

- इंफेक्टेड खून हेल्दी शख्स को चढ़ाना

- गर्भावस्था के दौरान इंफेक्टेड मां से बच्चे को

- इंफेक्टेड इंसान के साथ असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाना

- इंफेक्टेड मां द्वारा बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करवाना

क्या हैं इसके लक्षण 

- अचानक वेट कम होना

- रात में पसीना आना और गला सुखना

- मसल्स में दर्द होना

- वीकनेस आना

- ठंड लगना

- स्किन पर लाल चकत्ते होना

- ग्लैंड्स का बढ़ना

- बॉडी में लाल चकत्ते होना

लास्ट स्टेज पर दिखते हैं ये लक्षण

- आंखों का धुंधला होना

- डायरिया

- सूखी खांसी

Also Read: World AIDS Day : जानें HIV और AIDS में अंतर, लोग आज भी हैं इससे अनजान

- जीभ पर सफेद दाग होना

- सांस लेने में दिक्कत होना

- कई हफ्तों तक बुखार रहना


Tags:    

Similar News