Hina Khan के नए ग्लैमरस अवतार के कायल हुए फैंस, हर ओकेजन के लिए है परफेक्ट चॉइस, देखें तस्वीर

हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपनी ग्लैमरस अदाओं को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, यह रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान अपने ड्रेसिंग सेंस (Dressing Sense) को लेकर अक्सर लाइम लाइट में रेहती हैं।;

Update: 2022-07-22 12:35 GMT

हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपनी ग्लैमरस और दिलकश अदाओं को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, यह रिश्ता क्या कहलाता (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) है में अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान अपने ड्रेसिंग सेंस और खूबसूरती को लेकर अक्सर लाइम लाइट में रेहती हैं। एक्ट्रेस हिना खान ने हमेशा साबित किया है कि उनके पास एक बहुत ही मजबूत फैशन गेम है और वह अपने फैंस को अपने कपड़ों के कलेक्शन से अपना कायल बनाने में पीछे नहीं रहती हैं। हिना खान सोशल मिडिया (Social Media) पर एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग तो जैसे दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। हिना ने अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में एक बहुत ही एलिगेंट सा ऑउटफिट पहना हुआ है।

हिना की एलिगेंट तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल

हिना के इस लुक ने एक बार फिर फैंस को अपनी ओर आकर्षित होने के लिए मजबूर कर दिया है। उनका यह लेटेस्ट लुक अपकमिंग फेस्टिव सीजन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, इसके साथ ही आप इस लुक को शादी से लेकर पूजा तक किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। बात वेस्टर्न वियर की हो या एथनिक वैट की हिना हर लुक और हर अंदाज बेमिसाल होता है। हल ही में हिना खान ने येलो कलर के सूट में अपनी खूबसूरत सी तस्वीरों को शेयर किया है। सभी फैंस उनके इस लुक की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, हिना ने फैशन डिजाइनर गोपी वैद के आउटफिट को चुना है। हिना ने स्लीवलेस कुर्ते को कैरी किया है।


जानिए कैसा है हिना खान का नया लुक

हिना खान के इस आउटफिट में प्यारी सी नेकलाइन और पीले- नारंगी रंग का खूबसूरत पैटर्न है। कुर्ता को चांदी की ज़री से सजाया गया है, हिना ने इस कुर्ते के साथ शरारे को कैरी किया है। साथ ही सिल्वर और ऑरेंज जरी वर्क का पेस्टल येलो दुपट्टा इस लुक को बहुत ही सुंदरता के साथ पूरा कर रहा है। हिना ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए नेक चोकर के साथ इसे एक्सेसराइज किया है जिसमें एक व्हाइट स्टोन भी जड़ा हुआ है। उन्होंने अपने बालों को बन लुक दिया है और मेकअप भी हमेशा की तरह न्यूड है। वहीं बात करें फुटवियर की तो उन्होंने गोल्डन सैंडल को कैरी किया है। 

Tags:    

Similar News