Skin Care Tips: ऑयली स्किन से परेशान होने की जरूरत नहीं, घर पर बनाएं ये फेस पैक, चेहरे पर आएगा गजब का निखार

Skin Care Tips: लाइफस्टाइल में बदलाव आने के बाद से कई सारे लोग स्किन संबंधित समस्याओं से परेशान हैं। अगर आप भी त्वचा की दिक्कतों से परेशान हैं, तो घर पर बनाएं ये फेस पैक्स...;

Update: 2023-09-30 08:52 GMT

Skin Care Tips: पुराने समय के लोग अपने चेहरे से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए होममेड रेमिडीज का उपयोग करते थे, लेकिन समय बदलने के साथ ही लोग मॉर्डननाइजेशन की ओर बढ़ते चले जा रहे हैं। थोड़ी सी भी तकलीफ चाहे वह सेहत से जुड़ी हो या फिर त्वचा से, तुरंत डॉक्टर्स या फिर मेडिकल स्टोर पहुंच जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि मार्केट में मिलने वाली दवाएं और ब्यूटी प्रोडक्ट जितने लाभदायक उससे ज्यादा नुकसानदायक हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स कुछ समय के लिए समस्या का निदान तो दिला देते हैं, लेकिन उम्र के साथ उसका साइड इफेक्ट भी नजर आने लगता है। अगर आप स्किन से जुड़ी समस्या से ताउम्र छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आज ही घर पर बनाएं ये घरेलू फेस पैक। ये फेस पैक न सिर्फ ऑयली स्किन को दूर करते हैं बल्कि फेस की चमक को बनाने में मदद करते हैं।

ऑयली स्किन को कहें बाय-बाय

स्किन से जुड़ी समस्या एक दो नहीं बल्कि बहुत सारी हैं। मुख्यरूप से ऑयली स्किन वाले लोगों बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऑयली स्किन होने की वजह से इन्हें पिपंल्स जैसी समस्या से जूझना पड़ता है। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आज ही मुल्तानी मिट्टी की मदद से घर पर बनाएं फेस पैक, जो डेड स्किन सेल्स, चेहरे की गंदगी और ऑयल से निजात दिला सकता है। जानिए फेस पैक बनाने का तरीका...

दही और मुल्तानी मिट्टी पैक

हम सभी के घर में दही आसानी से मिल जाती है। दही में पाए जाने वाले तत्व चेहरे को निखार में मदद करते हैं। इस पैक को बनाने के लिए आपको सबसे पहले दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी को एक बाउल में निकाल कर उसमें दो चम्मच दही डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। पेस्ट बनाने के बाद इस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई कर मसाज करें। मसाज करने के बाद पेस्ट को अपने चेहरे पर10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें।

मुल्तानी मिट्टी और टमाटर फेस पैक

इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी एक बाउल में निकाल लें। अब इसके बाद एक टमाटर को घिसकर उसका रस और एक चम्मच नीबूं का रस निकालकर मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं। सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना लें। तैयार किए गए पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद चेहरे और गर्दन को कॉटन के गीले कपड़े से साफ करें। आपको बता दें कि टमाटर में एसिडिक और एस्ट्रिंजेंट के गुण पाएं जाते हैं, जो स्किन को मॉश्चराइज करने में मदद करता है।

बेसन और मुल्तानी मिट्टी पैक

इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच बेसन और दो चम्मच दूध डालें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद इस पेस्ट नॉर्मल पानी से साफ करें।

Also Read: Korean Skin Care: अगर आप भी पाना चाहते हैं ग्लोइंग और बेदाग चेहरा, तो अपनाएं ये टिप्स

Tags:    

Similar News