रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए लिखें इस तरह लिखे मैसेज, चाह कर भी नहीं कर पाएगी मना

कई बार ऐसा होता है कि आपका छोटा सा मजाक आप पर ही भारी पड़ जाता है। आपकी गर्लफ्रेंड आपके मजाक से नाराज हो जाती है। ऐसे में आप उन्हें बहुत मनाने की कोशिश करते हैं लेकिन वो फिर भी नहीं मानती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज में क्या लिखें जिसे देख वो मिनटों में अपना गुस्सा भूल जाएं।;

Update: 2020-01-15 09:43 GMT

शायद ही कोई रिश्ता हो जहां रूठना मनाना नहीं होता हो। खासकर ये रूठना मनाना बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बीच ज्यादा चलता है। आपका छोटा सा मजाक आप पर ही भारी पड़ जाता है। आपके मजाक से आपकी गर्लफ्रेंड नाराज हो जाती है। ऐसे में आप उन्हें बहुत मनाने की कोशिश करते हैं और वो नहीं मानती हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज में क्या लिखें जिसे देख वो मिनटों में अपना गुस्सा भूल जाएंगी। ऐसा नहीं है कि आप अपने वहीं लिखें जो हम बता रहे हैं। आप अपनी तरफ से भी कुछ और एड कर सकते हैं। बात सिर्फ इतनी है कि मैसेज दिल को छू जाना चाहिए। तो देर ना कीजिये, अभी इस मैसेज से आईडिया ले और लिख डाले अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी दिल की बात।

 रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने के पांच तरीके

* तुम्हे तो पता है न कि मैं तुम्हे कितना प्यार करता हूं। बस मैं अपना प्यार इतना जाहिर नहीं कर पाता हू। लेकिन जब तुम नाराज हो जाती हो तो मेरा दिल नहीं कहीं नहीं लगता है।

* तुम मेरे लिए पूरी दुनिया हो और मैं तुम्हे अपने से दूर कभी नहीं जाने दूंगा।

* मुझे अक्सर वो लम्हे याद आते हैं। जो वक़्त हमने एक साथ बिताये थे, वो पल और वो ख़ुशी मैं कभी नहीं भूलता। Thank You baby मेरे चेहरे पर हंसी लाने के लिए। -शुक्रिया उन प्यार भरी आंखों के लिए और शुक्रिया कि तुमने मुझे प्यार का मतलब सिखाया।

* हमेशा याद रखना कि I Love You, मैं सिर्फ और सिर्फ तुम्हे प्यार करता हूं। जिंदगी भर तुम्हें खुश रखना चाहता हूं।

* Please तुम नाराज ना हुआ करो। तुम्हारे चेहरे पर खुशी अच्छी लगती है, नाराजगी नहीं।

Tags:    

Similar News