Skin Tips: अगर आप भी करते हैं विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल, तो इन बातों का रखें ध्यान
Skin Tips: हम सभी अपने चेहरे और बॉडी की केयर के लिए तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, कुछ लोग विटामिन ई ऑयल का भी इस्तेमाल करते हैं।;
Skin Tips: स्किन की समस्याओं से निजात पाने के लिए हम सभी कई तरह ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट तमाम तरह के केमिकल से मिलाकर बनाए जाते हैं। आपको बता दें कि मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट स्किन को कुछ समय के लिए स्किन समस्या को दूर करता है, लेकिन नेचुरल ग्लो नहीं दे पाता। अगर आप नेचुरल तरीके से अपने चेहरे की केयर करना चाहते हैं, तो विटामिन ई कैप्सूल का यूज करें। इस कैप्सूल में एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को यूवी रेज से बचाने के साथ-साथ स्किन को मॉइस्चराइज करने में भी मदद करता है, जो हमारी स्किन को काफी स्मूथ व ग्लोइंग बनाने में सहायक होता है। अगर आप भी चेहरे पर विटामिन ई के कैप्सूल अप्लाई करते हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें...
फेस करें क्लीन
अगर आप अपने फेस पर कैप्सूल को अप्लाई कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से क्लीन करें। इसके बाद विटामिन ई कैप्सूल को अपने चेहरे पर लगाएं। बिना फेस साफ किए इसका उपयोग करना, आपके चेहरे के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
पैच टेस्ट जरूरी
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि विटामिन ई कैप्सूल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। कई बार डॉक्टर्स भी विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल करने के लिए सजेस्ट करते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि यह हर एक स्किन टाइप वाले पर्सन को सूट करे। जब भी आप इसका उपयोग करें उससे पहले अपनी स्किन के एक छोटे हिस्से पर पैच टेस्ट जरूर करें। यह प्रक्रिया करने से यह पता चल जाएगा कि कैप्सूल आपको सूट कर रही है या नहीं।
ज्यादा मात्रा में न करें उपयोग
किसी भी चीज का उपयोग ज्यादा मात्रा में करना खतरनाक साबित हो सकता है। इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता कि विटामिन ई ऑयल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप अधिक मात्रा में इसका उपयोग करें। जब भी इस ऑयल को फेस पर अप्लाई किया जाता है, तो स्किन काफी ऑयली नजर आती है। इसलिए विटामिन ई ऑयल को हमेशा तय मात्रा में ही प्रयोग करें। तेल को लगाने के बाद अपने फेस पर हल्के हाथों से मसाज करें।
रात में करें अप्लाई
वैसे तो हम अपनी स्किन की केयर किसी भी समय कर सकते हैं, लेकिन इसका उपयोग रात के समय में करना काफी फायदेमंद होता है। आपको बता दें कि जब हमारी बॉडी रिलैक्सिंग मोड में होती है, तो यह प्रोडक्ट को काफी अच्छे से अब्जॉर्ब करती है। ऐसे में जब आप अपनी स्किन पर रात के समय में ये ऑयल लगाते हैं, तो यह आसानी से आपकी त्वचा पर अब्जॉर्ब कर लेता है।
रहें कंसिस्टेंट
अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन पर भी विटामिन-ई कैप्सूल तेल का फायदा दिखे, तो आपको नियमित रूप से इसका उपयोग करना होगा। जिस तरह से दवा को रेगुलर खाने से वह फायदा करती है, उसी प्रकार विटामिन ई ऑयल का नियमित रूप से उपयोग करना आपके चेहरे को नेचुरली ग्लो दे है।
Also Read: Skin Care Tips: ऑयली स्किन से परेशान होने की जरूरत नहीं, घर पर बनाएं ये फेस पैक, चेहरे पर आएगा गजब का निखार