Beauty Trends: आप भी हैं मेकअप के शौकीन तो ये वायरल ब्यूटी हैक्स देंगे फ्लॉलेस लुक, इस्तेमाल जरूर करें
सोशल मीडिया (Social Media) पर जब ब्यूटी ट्रेंड (Beauty Trends) की बात आती है, तो हम सभी इन्हें फॉलो करने में पीछे नहीं रहते हैं।;
सोशल मीडिया (Social Media) पर जब ब्यूटी ट्रेंड (Beauty Trends) की बात आती है, तो हम सभी इन्हें फॉलो करने में पीछे नहीं रहते हैं। इसमें कोई दोराहे नहीं हैं कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड आंधी की तरह आते हैं और तूफान की तरह चले भी जाते हैं, लेकिन इन सभी ट्रेंड्स (Viral Trends) की बाढ़ में कुछ हैक या ट्रिक्स (Beauty Hacks And Tricks) ऐसी भी होती हैं जो याद रखने और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करने लायक होती हैं। एक खूबसूरत और बेहतरीन लुक पाने के लिए हम सभी को क्विक और आसान हैक की जरूरत होती ही है। तो आज की इस खबर में हम आपको कुछ वायरल सोशल मीडिया ब्यूटी ट्रेंड्स (Social Media Beauty Trends) से रूबरू कराएंगे जो सचमें याद रखने और जीवन में अपनाने लायक हैं।
1. वन लेयर मेकअप तकनीक (One Layer Makeup Techniques)
वन लेयर मेकअप ट्रेंड जो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हुआ था, यह ब्यूटी हैक सचमुच आपके मेकअप लुक को बहुत ही खूबसूरती से और एकदम सही तरिके से कम्पलीट करते है। यह मेकअप ट्रेंड अलग-अलग लेयर को लगाने के बजाय एक ही बार में मेकअप की एक परत लगाने के बारे में है। यह आपके फाउंडेशन, ब्लश, कंसीलर और ब्रॉन्ज़र के सभी स्टेप्स को केवल एक स्टेप में समेटता है।
2. फाउंडेशन हैक (Foundation Hack)
हाइड्रेटिंग और ट्रांसफर-प्रूफ लुक को कोई कैसे ना कह सकता है? यह एक और मेकअप ट्रेंड है जो मेकअप के लिए सचमुच बेहद अहम और कारगर है। यह वायरल हैक आपके दिल में बस जाएगा। इस हैक के लिए आपको एक गिलास में थोड़ा पानी लेना है और उसमें फाउंडेशन डालकर मिक्स करना है। फिर फाउंडेशन को एक ब्लैंडर से फेस पर अप्लाई करें। यह हैक आपकी स्किन पर हाइड्रेटिंग इफ़ेक्ट छोड़ेगा साथ ही ट्रांसफर-प्रूफ लुक भी देगा।
3. फेक लिप लिफ्ट (Fake Lip Lift)
फेक लिप लिफ्ट होठों को मोटा करने का एक गैर-सर्जिकल और एक बहुत ही आसान तरीका है, जिसको हम एक्चुअली भोत अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सोशल मीडिया हैक एक बार इस्तेमाल करने के काबिल है, आप अपने दोनों होंठों को ओवरलाइन करने के बजाय बस अपने निचले होंठ के सेंटर और अपने ऊपरी होंठ के सेंटर पर ओवर-लाइन करें और बाकी होठों के लिए बस पेंसिल का इस्तेमाल करें।