Air Pollution Effect: अजन्मे बच्चे को भी नुकसान पहुंचा रहा है वायु प्रदूषण, जानें एक्सपर्ट की राय

Air Pollution Effect: बढ़ता वायु प्रदूषण हर उम्र के लोगों को इफेक्ट कर रहा है, साथ ही अजन्मे बच्चे पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। आइए जानते हैं विशेषज्ञ का क्या कहना है।;

Update: 2023-11-04 13:07 GMT

Air Pollution Effect On Unborn Baby: दिल्ली एनसीआर का AQI 400 से 500 के बीच पहुंच गया है। यह बढ़ता वायु प्रदूषण का प्रकोप हर किसी पर बुरा प्रभाव डाल रहा है। अब चाहे वे बुजुर्ग हो युवा हो या बच्चे हो, यहां तक कि अब तो यह वायु प्रदूषण अजन्मे बच्चे पर भी बुरा प्रभाव डाल रहा है। आइए जानते हैं डॉक्टर का क्या कहना है इस विषय पर … 

अजन्मे शिशु के लिए भी खतरा बना वायु प्रदूषण

विशेषज्ञ का कहना है कि वायु प्रदूषण का कहर सभी उम्र के लोगों पर बुरा प्रभाव डाल रहा है। आपको यह जान कर हैरानी हो सकती है कि इस प्रदूषण का बुरा प्रभाव एक अजन्मे बच्चे पर भी पड़ रहा है। वह बच्चा अभी सांस नहीं ले रहा है फिर भी उसे इस प्रदूषण से नुकसान इसलिए पहुंच रहा है, क्योंकि जब एक प्रेगनेंट महिला सांस लेती है, तो विषाक्त पदार्थ उसके फेफड़ों में पहुंच जाते हैं। फेफड़ों के जरिए वे खून में चले जाते हैं और फिर नाल के जरिए वे भ्रूण तक पहुंच जाते हैं। इस कारण एक भ्रूण को भी उतना ही नुकसान पहुंच रहा है जितना हमें। जब बच्चा पैदा हो जाता है, वह सांस लेना शुरू करता है। उन्हें सांस लेने में समस्या होती है, क्योंकि वह उसी हवा में सांस लेते हैं जिसकी गुणवत्ता 450-500 के लगभग है, जो शरीर के लिए इतना नुकसानदायक है। जितना नुकसान लगभग 25-30 सिगरेट से पहुंचता है।

प्रेगनेंट महिलाएं वायु प्रदूषित से इस तरह करें खुद का बचाव

वायु प्रदूषण के दौरान प्रेगनेंट महिलाएं घर में रहें तो ज्यादा बेहतर है। बस जब डॉक्टर विजिट हो या इर्मे​जेंसी हो तब ही घर से बाहर निकलें।

प्रेगनेंट महिला और भ्रूण को वायु प्रदूषण से बचाव के लिए घर पर एयर प्यूरीफायर लगा सकते हैं, जो स्मोक, एलर्जी पैदा करने वाले कारकों और कीटाणुओं को हटाने का काम करता है। साथ ही वायु को शुद्ध करता है।

जब भी इर्मे​जेंसी में बाहर जाएं, तो दूषित वायु से बचने के लिए एंटी पॉल्यूशन मास्क अवश्य ही पहनें।

आने जाने में हो सके तो खुद की गाड़ी या कैब का इस्तेमाल करें, आप अपनी गाड़ी में एयर प्यूरीफायर भी लगा सकते हैं।

मार्किट में ऐसे बहुत से (इनडोर प्लांट्स) पौधे मिलते हैं, जिनको धूप में रखने की आवश्यकता नहीं होती। साथ ही यह पौधे नेचरली शुद्ध हवा व ऑक्सीजन देते हैं।

Also Read:  वायु प्रदूषण से मेंटल हेल्थ पर पड़ रहा असर, जानिए इससे बचाव के तरीके

Tags:    

Similar News