Relationship Tips: कहीं आपके Crush के दिल में भी तो नहीं बसा आपका नाम, पता लगाने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स
प्रपोजल से पहले ऐसे जानें अपने क्रश के दिल (Relationship Tips) का हाल, कहीं दोस्ती से ना धोना पड़ जाए हाथ।;
Sign Your Crush Likes You: हम सभी की जिंदगी में कभी न कभी कोई न कोई ऐसा शख्स होता ही है जिसे हम पसंद करते हैं, या जिसपर हमे क्रश होता है। हो सकता है कि आप किसी दोस्त को पसंद या प्यार करते हों, लेकिन आप उस इंसान को कभी बता ही नहीं पाते की आप उन्हें पसंद करते है या उनसे कितना प्यार करते हैं। उनको ना बता पाने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे की आपको रिजेक्शन से डर लगता हो या फिर आप उनके साथ अपनी दोस्ती भी खराब न करना चाहते हो। इसके साथ ही एक बहुत बड़ा कारण ये होता है कि आप नहीं जानते कि आपके क्रश के दिल में आपके लिए क्या है, वह इंसान आपके बारे में क्या सोचता है? क्या उसके मन में आपके लिए वैसी भावनाएं है भी या नहीं, आपको डर रहता है कि आपने उन्हें अपने दिल की बात बताई तो वो आप से दूर (Best Relationship Tips) चले जाएंगे।
Best Relationship Advice
खैर आपके यह डर जायज भी है, लेकिन जब तक आप उन्हें बताएंगे नहीं तब तक आपको पता कैसे चलेगा की वो आपके बारे में क्या सोचते हैं? दरअसल आज हम आपकी इसी समस्या का हल लेकर आये हैं, इस खबर में हम आपको बताएंगे कि प्रपोज करने से पहले आप किसी के मन की भावना को कैसे जान सकते हैं। अगर आप यह पता लगाने में कामयाब हो जाते हैं की सामने वाले के मन में आपके लिए क्या है तो आप बेहिचक उनको अपने दिल की बात बता सकते हैं। तो चलिए बिना (Strong Relationship Advice) वक्त बर्बाद किये शुरू करते हैं :-
- जब आपका क्रश या आपका बेस्ट फ्रेंड आपको किसी निकनेम से बुलाने लगे, साथ ही अगर उन्होंने किसी निकनेम से आपका नंबर अपने फोन में सेव कर रखा है तो इसका मतलब है कि आपका क्रश भी आपको पसंद करता है या फिर आप उनके लिए थोड़े से स्पेशल हैं।
- अगर आप किसी से औपचारिक संदेश (Formal Message) में बात कर रहे हैं या चैट कर रहे हैं, तो बहुत ज्यादा इमोजी का इस्तेमाल ना करें। लेकिन अगर \आपका क्रश चैट करते हुए ढेर सारे इमोजी का इस्तेमाल करता है, तो मान लें कि वह अपने दिल की किसी बात की ओर इशारा कर रहे हैं। उनके इमोजी का मतलब समझने की कोशिश करें, जैसे कि अधिक दिल वाले इमोजी भेजना।
- जब आपका क्रश भी आपकेलिए प्यार और अट्रैक्शन महसूस करता है, तो वह आपसे लगातार बात करना चाहता है। चाहे आप उसे कॉल करें या मैसेज करें, वह आपसे बात करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। साथ ही वह आपका पूरा रूटीन जानना चाहता है ताकि वह आपके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता सके। ऐसे में समझ लें कि क्रश के मन में भी आपके लिए फीलिंग्स हैं।
- अगर आपका क्रश आपसे मिलने के लिए एक्साइटेड है और जब भी पॉसिबल हो मिलने की बात करता है, तो समझ लें कि उसके दिल में भी आपके लिए कुछ चल रहा है।
- अगर आपका क्रश अपनी पर्सनल बातें आपसे शेयर करने लगे तो इसका मतलब है कि वह आपसे प्यार करने लगा है। कोई भी व्यक्ति उसे सब कुछ बताता है, जिसपर वह ट्रस्ट करता है और जो उसके दिल के सबसे करीब होता है।