Janmashtami 2021 : कृष्ण जन्माष्टमी पर ऐसे करें कान्हा का श्रृंगार, नहीं रहेगी कोई भी कमी
कान्हा का बर्थडे है और उनके वस्त्र और आभूषण को लेकर बात न की जाएं ऐसा भला हो सकता है क्या। यहां हम बताने जा रहे हैं कि कान्हा जी का श्रृंगार कैसे किया जाएं।;
Janmashtami 2021 : भारत में जन्माष्टमी (Janmashtami) धूमधाम से मनाई जाती है, कान्हा के भक्त नाचते हैं, गाते हैं और अपने कृष्णा को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं, वैसे तो भक्त मंदिरों में जाकर भगवान की पूजा करते हैं, लेकिन अभी कोविड का समय है, तो घरों में ही पूजा करने की प्लानिंग कर रहे हैं। घर में ही साफ-सफाई और सजावट का काम चल रहा है। वहीं अपने प्रिय कान्हा जी की मूर्तियों पर नए कपड़े और आभूषण पहनाते हैं। साथ ही 56 भोज तैयार करते हैं। कान्हा का बर्थडे है और उनके वस्त्र और आभूषण को लेकर बात न की जाएं ऐसा भला हो सकता है क्या। यहां हम बताने जा रहे हैं कि कान्हा जी का श्रृंगार कैसे किया जाएं।
ऐसे करें अपने लड्डू गोपाल को तैयार
-पालना और झूले का फूलों से सजाएं
-कान्हा को रंग बिरंगे वस्त्र पहनाएं
-वस्त्र के साथ उनके मुकुट पर मोर पंख लगाएं
-उनके हाथों में ब्रेस्टलेट पहनाएं
-उनके पास पाञ्चजन्य शंख रखें
-कान्हा को आभूषण पहनाएं
-बांसुरी, सुदर्शन चक्र, कुण्डल-मणि, शारंग धनुष
-कान्हा के पैरों में पायल या पैजनियां पहनाएं
ये है पूजा का समय
जन्माष्टमी - 30 अगस्त 2021
पूजा का समय - 11:59 बजे से 12:46 बजे तक
अवधि - 00 घंटे 47 मिनट