कैटरीना ने पहली रसोई में बनाया विक्की कौशल के लिए हलवा, जानें क्या है रेसिपी

हाल ही में कैट ने अपने विक्की के लिए हलवा बनाया है। जिसे उनके पति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।;

Update: 2021-12-17 12:44 GMT

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) सुर्खियों में छाए हुए हैं। दोनों ने पहले तो दुनिया से छिपकर प्यार किया। मगर शादी के बाद एक-दूसरे पर खुलकर प्यार लुटा रहे हैं। हाल ही में कैट ने अपने विक्की के लिए हलवा बनाया है। जिसे उनके पति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। 

दरअसल, विक्की ने फोटो शेयर करते हुए लिखा - 'अब तक का सबसे अच्छा हलवा। एक्टर ने लव वाली तीन इमोजी भी शेयर की है। 


वहीं कैटरीना ने भी अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है- 'मैंने बनाया है।'


बता दें कि दोनों 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए है। कैटरीना और विक्की जल्द ही मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी कर रहे हैं।

आइए जानते है रेसिपी 

 सूजी हलवा सामग्री 

-घी - 2/3 कप

-सूजी - 1 कप

-पानी -3 कप

-इलायची -2-3

-चीनी - आधा कप

-किशमिश- 10-12

-बाराम- कटे हुए 

विधि 

-सबसे एक पैन में पहले सूजी को घी डालकर अच्छे से भून लें। इसके बाद पानी और चीनी को अच्छे से मिलाएं और जब तक हलवा बन नहीं जाता तब तक चलाते रहे। अब आप इसमें किशमिश, बादाम और इलायची मिला सकते हैं। 

-गरमा-गरम सूजी का हलवा तैयार है आप सर्व कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News