Exam Tips: कम समय में इन आसान टिप्स से करें परीक्षा की तैयारी, Board Exam में मिलेंगे बेहतरीन मार्क्स
Exam Tips: बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स से पास होना चाहते हैं, तो इन बेहतरीन टिप्स का पालन जरूर करें।;
Tips to Study in Exam Time: बच्चों में परीक्षा को लेकर घबराहट होना बहुत ही आम बात होती है। एग्जाम से डर तो लगभग हर उम्र के बच्चे को लगता है, लेकिन यह डर अलग तरह का हो सकता है। कुछ बच्चे होते हैं, जिन्होंने पूरा सिलेबस कवर कर लिया होता है, लेकिन वो इस बात को लेकर डर रहे होते हैं कि कहीं उनसे कुछ छूट न गया हो। फिर आते हैं वो बच्चे, जो सारे महत्वपूर्ण टॉपिक्स और थोड़ा-थोड़ा हर टॉपिक से पढ़ लेते हैं। उन्हें डर होता है कि कहीं कुछ बाहर से ना आ जाए।
इसके बाद वो बच्चे आते हैं, जिन्होंने पेपर की डेट पास आने के बाद पढ़ाई करना शुरू किया होता है। अगर आप भी यह तीसरी श्रेणी वाले बच्चे हैं, तो आपको हार्ड वर्क के साथ ही स्मार्ट वर्क करने की भी बहुत जरूरत है क्योंकि स्मार्ट वर्क से ही आप परीक्षा के लिए कोई स्ट्रैटर्जी बना पाएंगे। आइए अब जानते हैं कि कम समय में अच्छे मार्क्स से परीक्षा क्लियर करने की कुछ स्मार्ट टिप्स।
सिलेबस और पिछले साल के पेपर साथ रखें
पढ़ाई शुरू करने से पहले थोड़ी रिसर्च करें। ऐसे में सिलेबस आपको एग्जाम का टाइप समझने में मददगार साबित होगा। वहीं, पिछले सालों के पेपर से आप महत्वपूर्ण टॉपिक और प्रश्नों का मोटा-मोटा अंदाजा लगा सकते हैं। जिन टॉपिक से पहले ज्यादा सवाल पूछे जाते रहे हैं, उन टॉपिक्स से सवाल दोहराने के चांस ज्यादा होते हैं।
टाइम टेबल बनाएं
अब आप यह कहेंगे कि टाइम टेबल बनाते हैं, लेकिन फॉलो नहीं हो पाता है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको अपनी दिनचर्या का टाइम टेबल नहीं बनाना है बल्कि सब्जेक्ट्स और टॉपिक्स के लिए टाइम टेबल बनाना है। कम समय में ज्यादा चीजों को पढ़ने के लिए प्लानिंग करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए अपना रोज, साप्ताहिक और महीने का टारगेट सेट करें। अब उसी के मुताबिक टॉपिक्स का टाइम टेबल बनाएं।
कठिन टॉपिक्स को बाद में पढ़ें
पढ़ाई शुरू करने के साथ सबसे पहला फोकस आसान चैप्टर्स पर करना चाहिए। इन्हें अच्छी तरह खत्म करने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। इसके बाद कठिन टॉपिक्स का रुख करना सही रहता है। कठिन टॉपिक को पढ़ने में ज्यादा समय लगता है और लास्ट में समय की कमी के चलते आपके आसान टॉपिक्स भी छूट सकते हैं।
पैराग्राफ में ना बनाएं नोट्स
आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपको पढ़ाई के दौरान नोट्स को शॉर्ट, क्रिस्पी और कंसाइज रखना है। नोट्स को कम से कम अक्षर और पॉइंट फॉर्म में बनाकर लिखने की कोशिश करें। इससे आपको रिवीजन में आसानी होगी और चीजें ज्यादा अच्छे से याद रहेंगी।
स्टडी टेबल या पढ़ने वाली जगह को साफ रखें
इस पॉइंट के दो फायदे हैं। सफाई रहने से थोड़ा अच्छा महसूस होता है और सबसे अहम बात यह है कि पढ़ाई करते समय स्टडी टेबल पर एक्सट्रा चीजे ना होने से आपका दिमाग ज्यादा फोकस कर पाता है। इससे आपको डिस्ट्रैक्शन नहीं होती है, इसलिए टेबल पर सिर्फ सिलेबस, पुराने पेपर्स, पानी की बोतल और कुछ जरूरी किताबें ही रखनी चाहिए। साथ ही, हो सके तो पढ़ाई के बीच में ब्रेक कम ही लें।