Tips For Oily Skin: इस वजह से आपकी स्किन हो जाती है ऑयली, यहां देखें कैसे करें बचाव

Oily Skin: अगर आप भी ऑयली स्किन से परेशान हैं, तो आप इन आसान टिप्स के साथ ऑयली स्किन (Oily Skin Problems) की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।;

Update: 2023-07-11 10:48 GMT

Best Skin Care Tips For Oily Skin: आजकल के समय में बहुत से लोग ऑयली स्किन (Oily Skin Problems) की समस्या से परेशान होते हैं। इस तरह के स्किन टाइप में इंसान की त्वचा पर हाइपरएक्टिव सेबेसियस ग्लैंड ऑयल बनने लगता है, इसलिए स्किन पर चिकनाहट रहती है। हमारी स्किन पर धूल, मिट्टी चिपकती है और पिंपल्स जैसी परेशानियां होने लगती हैं। ऑयली स्किन की वजह से चेहरे पर टैनिंग, चेहरे का काला पड़ना, मुंहासे जैसी समस्या बढ़ जाती है। यही कारण है कि हमें अपने चेहरे को हमेशा पोंछते रहना चाहिए। इसके अलावा आप स्किन की सुरक्षा के लिए अपने चेहरे पर सनस्क्रीन क्रीम भी लगा सकते हैं। इससे आपका चेहरा ड्राई भी नहीं होगा और आप हार्मफुल पार्टिकल्स से अपनी स्किन की रक्षा (Skin Care Tips) भी कर पाएंगे।

जानिए किस वजह से इंसान की स्किन होती है ऑयली

1. तला-भुना खाना खाने से

ऑयली स्किन होने का यह बहुत ही अहम कारण है, जो लोग बाहर का तला-भुना खाना ज्यादा खाते हैं। इस तरह के लोगों की स्किन अन्य लोगों के मुकाबले ज्यादा ऑयली हो सकती है। ऐसे लोगों की स्किन मोम की एक मोटी परत जैसी होती है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है। इससे किसी भी इंसान को रह-रह कर एक्ने होने की समस्या नहीं होती है।

2. मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

अगर आप अपने चेहरे पर जरूरत से ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। बता दें कि कॉस्मेटिक्स में ज्यादा तेल होता है, यह मेकअप प्रोडक्ट्स धूल, मिट्टी को खींचते हैं। हमें ओकेजनली ही चेहरे पर मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए।

3. बदलता मौसम है बहुत बड़ी वजह

ऑयली स्किन बदलते मौसम की वजह से भी हो सकती है। इसका कारण यही है कि नमी की वजह से हमारे चेहरे पर पसीना आता है, जिससे चिपचिपाहट होने लगती है।

ऑयली स्किन का इन आसान टिप्स के साथ ख्याल रखें

- हमें हमेशा अपने चेहरे को साफ करना चाहिए। इससे आपके फेस पर पिंपल्स जैसी समस्या नहीं होगी और चेहरा भी साफ रहेगा। इसके अलावा आपको चिपचिपाहट से राहत मिल जाएगी।

- हमें सोने से पहले अपने चेहरे को धोना चाहिए, इसके बाद आप कोई भी फेशियल मास्क यूज कर सकते हैं। इससे हमारे चेहरे को ठंडक, साथ ही स्किन के लिए खतरनाक पार्टिकल्स से राहत मिलती है।

- अपने चेहरे पर हमें ऑयल फ्री मॅाइस्चराइजर और सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। ऑयली स्किन को मॅाइस्चराइजर करना बहुत जरूरी होता है। यही कारण है कि मेकअप रिमूव करने के बाद आपको मॅाइस्चराइजर लगाने की सलाह दी जाती है। 

Also Read: बारिश के मौसम में चेहरे पर जम जाता है Extra Oil, तो इस वाटर से करें फेसवॉश

Tags:    

Similar News