Lehenga Shopping Tips: शादी का लहंगा खरीदते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना पड़ जाएगा पछताना

Lehenga Shopping Tips: शादी के लिए लोग नए-नए डिजाइन के लहंगा खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन, जो सबसे महत्तवपूर्ण है वो है दुल्हन का लहंगा। अगर आपकी भी शादी होने वाला है और आप लहंगा खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं तो इन बातों का ध्यान रखें।;

Update: 2023-09-23 07:16 GMT

Lehenga Shopping Tips: शादी का सीजन शुरू होने वाला है। शादियों की खरीदारी शुरू हो चुकी है। घर परिवार के कपड़ों के साथ दुल्हन के कपड़े का खास ख्याल रखा जाता है। हर एक लड़की के लिए उसकी शादी का दिन और उसके कपड़े बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। इस दिन दुल्हन और दूल्हे के लिए उनकी जिंदगी में एक नए पड़ाव की शुरुआत होती है, जिसके लिए हर कपल कुछ सपने संजो कर रखता हैं। शादी के दिन हर लड़की बिल्कुल परफेक्ट और स्टाइलिश दिखना चाहती है फिर बात चाहे मेक-अप की हो या फिर कपड़ों की। स्पेशली दुल्हन के कपड़े, लहंगे की शॉपिंग कई महीने पहले से होनी शुरू हो जाती है। अगर आप भी अपनी शादी का लहंगा खरीदने वाले हैं तो इन बातों का खास ख्याल रखें।

बजट करें तय 

खरीददारी का सबसे अहम हिस्सा होता है बजट, इसलिए जब भी आप शॉपिंग करने जाएं तो अपने बजट को तय करें कि आपको कितना महंगा या सस्ता लहंगा लेना है।

स्टाइल का रखें ध्यान

समय के साथ स्टाइल बदलता रहता है इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आपको किस स्टाइल और पैटर्न पर लहंगा खरीदना है। बाजार में तमाम तरह के पैटर्न और डिजाइन मौजूद रहते हैं आप उन्हें ट्राई कर भी फाइनल कर सकते हैं, कि वे आप पर कैसे लग रहे हैं।

फैब्रिक का रखें खास ख्याल

हमेशा कपड़े अपने बॉडी टाइप के हिसाब से खरीदें। मार्केट में तमाम तरह के फैब्रिक जैसे नेट, वेलवेट, बनारसी सिल्क और क्रेप बेस फैब्रिक आदि आसानी से मिल जाते हैं। बॉडी टाइप और मौसम के हिसाब से फैब्रिक का सिलेक्शन करें।  

कलर

लहंगा का सबसे मुख्य हिस्सा उसका रंग यानी कलर है। लहंगा खरीदते समय हमेशा उस रंग का चुनाव करें जो आपके रंग पर चार चांद लगाए। लहंगे का कलर आपने बॉडी कलर के हिसाब से करें।

क्वालिटी का रखें विशेष ध्यान

शादी के समय पहना जाने वाला लहंगा न सिर्फ एक कपड़ा होता है, बल्कि न जाने अपने अंदर कितने यादों को संजों कर रखने वाला पिटारा होता है। इसलिए लहंगे को खरीदते समय उसकी क्वालिटी का भी ध्यान रखें। ऐसे क्वालिटी का लहंगा न चुनें जो दिखने में बेकार लगे।

फिटिंग का रखें ध्यान

लहंगा खरीदते समय लहंगे के साइज और फिटिंग का ध्यान दें। अपनी बॉडी फिगर के अनुसार लहंगे को स्टिच कराएं, जो आपके लुक को परफेक्ट और क्लासी बनाएगा। 

Also Read: Makeup Tips: करवा चौथ, Diwali पर दिखना चाहते हैं परफेक्ट और खूबसूरत, अपनाएं ये ईजी टिप्स

Tags:    

Similar News