Hair Care Tips: बालों को स्ट्रैट करने के लिए घर में ही बनाएं ये हर्बल क्रीम, जानिए ढेरों फायदे

आजकल जिन लोगों के बाल सीधे होते हैं वह अपने बालों को घुंघराले (Curly Hair) करना चाहते हैं, वहीं जिन लोगों के बाल नैचुरली घुंघराले हैं वह अपने बालों को जिंदगी में एक बार सीधा (Straight Hair) कराना ही चाहते हैं।;

Update: 2022-08-02 04:59 GMT

आजकल जिन लोगों के बाल (Hair Care Tips) सीधे होते हैं वह अपने बालों को घुंघराले करना चाहते हैं, वहीं जिन लोगों के बाल नैचुरली घुंघराले (Curly Hairs) हैं वह अपने बालों को जिंदगी में एक बार सीधा कराना ही चाहते हैं। इसी ख्वाहिश के साथ बहुत से लोग परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग (Permanent Hair Straightening) का सहारा लेते हैं। ऐसे स्ट्रेटनर बालों की क्वालिटी को प्रभावित करते हैं और उन्हें जला भी देते हैं। लेकिन आज यह खबर आपके बालों से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान कर देगा। जी हां, यह खबर आपको बताएगा कि बिना किसी हेयर ट्रीटमेंट के घरेलू हेयर क्रीम (Home Made Hair Cream) से आप अपने बाल सीधे कैसे कर सकते हैं।

हर्बल हेयर स्ट्रेटनर क्रीम बनाने के लिए जरुरी सामग्री (Material)

  • 2-3 चम्मच पके हुए चावल
  • 1 चम्मच क्रीम
  • 1 कप नारियल का दूध
  • 1 अंडे का सफेद भाग
  • 1 चम्मच नारियल का तेल
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • एलोवेरा जेल (Optional)

विधि (Process)

सबसे पहले एक बर्तन में पके हुए चावल, नारियल का दूध, क्रीम, अंडा और नींबू का रस मिलाएं, साथ ही एलोवेरा जेल भी मिला लें। इसे अच्छे से मिलाएं ताकि मिश्रण पतला हो जाए। मिश्रण तैयार होने के बाद उसमें नारियल का तेल डालें। तेल को अच्छी तरह मिलाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें।

बालों में किस तरह करें इस्तेमाल

सबसे पहले बालों को सुलझा लें। आप इस क्रीम को अपने बालों को धोने से पहले भी लगा सकते हैं। बालों को बीच से बांटें और दाएं हिस्से को क्लिप करें। एक ब्रश लें और कंघी करें ताकि आप मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर आसानी से लगा सकें। बालों की दूसरी साइड के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाएं। इस मिश्रण को बालों में एक या दो घंटे के लिए लगा रहने दें। इसके बाद बालों को धो लें। सुनिश्चित करें कि आप अपने बालों को गुनगुने पानी से धोएं। बेहतर परिणाम के लिए आप हफ्ते में दो बार इस हर्बल हेयर स्ट्रेटनर क्रीम का इस्तेमाल करें। अगर इसका सही तरीके से पालन किया जाए तो यह बालों को चमकदार और मुलायम बना सकता है। आप इस क्रीम से डैमेज बालों या दोमुंहे बालों से भी छुटकारा पा सकते हैं। सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News