Fashion Tips: गर्ल्स को करना चाहते हैं इम्प्रेस, तो ट्राई करें ये आउटफिट कॉम्बिनेशन

Fashion Tips: लड़कियां फैशन के मामलें में हरदम आगे रहती हैं। चाहें वह किसी फंक्शन में जाना हो या फिर डेट पर लड़कियां हर मौके पर बेहद खास दिखना चाहती हैं। वहीं लड़के किसी भी मौके पर कुछ भी पहन कर चले जाते हैं। ऐसे में अगर आपकी गर्लफ्रेंड/ पार्टनर काफी कूल और ट्रेंडी है तो आपको भी उसके सामने कुछ कम नहीं लगना चाहिए।;

Update: 2022-01-22 09:10 GMT

Fashion Tips: लड़कियां फैशन (Girls Fashion) के मामलें में हरदम आगे रहती हैं। चाहें वह किसी फंक्शन में जाना हो या फिर डेट पर लड़कियां हर मौके पर बेहद खास दिखना चाहती हैं। वहीं लड़के किसी भी मौके पर कुछ भी पहन कर चले जाते हैं। ऐसे में अगर आपकी गर्लफ्रेंड/ पार्टनर काफी कूल और ट्रेंडी (Trendy Look for Male) है तो आपको भी उसके सामने कुछ कम नहीं लगना चाहिए। स्पेशली डेट (Special Date) पर जाते समय आपको अपने आउटफिट पर खास ध्यान देना चाहिए। तो हम अपनी इस स्टोरी में आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसे आउटफिट कॉम्बिनेशन (Outfit Combination for Males) जिनके साथ आप नजर आएंगे एकदम परफेक्ट...

ब्लेजर के साथ सॉलिड टी-शर्ट और कैनवास शूज करें ट्यून

सर्दियों के मौसम में खुद को फैशनेबल दिखाने के साथ-साथ ठंड से बचाना भी जरूरी है। ऐसे में जरूरी है कि आप पर्याप्त कपड़े पहनने के साथ- साथ स्टालिश भी लगें। सर्दियों के मौसम में ब्लेजर काफी स्टाइलिश लगता है। डेट के लिए आप सॉलिड टी- शर्ट पर ब्लेजर और कैनवाल शूज पहन सकते हैं, ये आपके लुक को स्टाइलिश भी बनाएगा और इससे आपकी ठंड भी बची रहेगी।

जींस के साथ हूडीज पर पहने वाइट स्नीकर

अगर आप डेट के लिए किसी डिस्को में जा रहे हैं तो हुडीज के साथ जींस पर वाइट स्नीकर एक कूल आउटफिट है। हूडीज चूज करते वक्त ध्यान रखे कि इसका कलर डार्क न हो, क्योंकि डार्क कलर डेट के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं।

शर्ट पर चिनोज और लोफर

शर्ट के साथ चिनोज पैंट और लोफर काफी अच्छा आउटफिट है। बस आपको ध्यान में रखना है कि सारी चीजें मैच हो रही हों। इस आउटफिट में आपकी पर्सनैलिटी उभर कर आती है और साथ ही आप इसमें काफी अट्रैक्टिव लगते हैं।

टी- शर्ट के साथ कैजुअल पैंट और स्नीकर करें ट्यून

आप डेट पर जाते समय टी-शर्ट और कैजुअल पैंट और स्नीकर भी कैरी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप एक स्पोर्ट वॉच या फिर लेडर बेल्ट वॉच कैरी कर सकते हैं। इस आउटफिट को कैरी करते समय आप फुल कॉन्फिडेंस में रहे।

जींस- टी शर्ट के साथ डैनिम जैकेट और स्नीकर देंगे अलग लुक

जींस-टी शर्ट के साथ डैनिम जैकेट और स्नीकर लड़कों का ऑलटाइम फेवरेट आउटफिट होता है। इस लुक में आप सिंपल और सोबर लगते हैं और लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

Tags:    

Similar News