मूंगफली के फायदे / गर्भवती महिलाओं से लेकर कैंसर के पीड़ितों के लिए रामबाण है मूंगफली
मूंगफली के फायदे(Peanuts Benefits)बहुत सारे होते हैं। सर्दियां आते ही बाजार में गर्मागर्म मूंगफली मिलने लगती हैं। क्योंकि ये खाने में स्वादिष्ट होतीं हैं और शरीर को गर्माहट देने की वजह से लोग इसे अक्सर परिवार या दोस्तों के साथ कड़कड़ाती ठंड में खाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर हम मूंगफली के फायदे के बारे में बात करें, तो इसे सस्ता बादाम भी कहा जाता है,क्योंकि इसमें लगभग बादाम वाले सभी गुण पाए जाते हैं और बेहद ही कम दामों में मिलने की वजह से सबकी पहुंच में आसानी से उपलब्ध रहती है।;
आइये जानते हैं मूंगफली के फायदे (Peanuts Benefits)
1. मूंगफली के फायदे (Panuts Nutrition) - मूंगफली न्यूट्रिशंस
मूंगफली में हमारे शरीर को अंदर से मजबूत बनाने के लिए जरूरी सभी पोषक तत्व (nutrition) यानि मैग्नीशियम, पोटैशियम, सेलेनियम, मैंगनीज, कॉपर, आयरन और जिंक के अलावा विटामिन ई और विटामिन बी 6 भी मूंगफली में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके रोजाना सेवन से शारीरिक वृद्धि होती है, साथ ही मानसिक रोगों से भी बचाव में मदद करती है।
2. मूंगफली के फायदे (Peanuts alories) - मूंगफली कैलोरी
अगर हम रोजाना 100 ग्राम मूंगफली का सेवन करते हैं तो उससे हमारे शरीर को कुल 567 कैलोरी मिलती है। जिसमें प्रति 100 ग्राम मूंगफली में (22.60मिलीग्राम) कार्बोहाइड्रेट, (26.90मिलीग्राम) प्रोटीन, (44.20ग्राम) वसा, (74.00 मिलीग्राम) कैल्शियम, (1.90 मिलीग्राम) लोहा, (393.00 मिलीग्राम) फास्फोरस (3.00 मिलीग्राम) सोडियम, (0.11 मिलीग्राम) विटामिन ए, (0.30 मिलीग्राम) विटामिन बी 1, (0.13 मिलीग्राम) विटामिन बी 2 या riboflavin, (0.30 मिलीग्राम) विटामिन बी -6 या pyridoxine पाए जाते हैं। जो हमारे शरीर को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं और बीमारियों से बचाती है।
यह भी पढ़ें : रामबाण से कम नहीं है 'दालचीनी' जड़ से खत्म हो जाएंगी ये पांच बीमारी
3.मूंगफली के फायदे (Peanuts Cholesterol)- मूंगफली कोलेस्ट्रॉल
4. मूंगफली के फायदे (Peanuts Cancer) - मूंगफली कैंसर
5. मूंगफली के फायदे (Peanuts Mental Diseases)- मूंगफली मानसिक रोग
यह भी पढ़ें : सर्दियों में संतरा खाने के फायदे, कैंसर और बीपी समेत पास नहीं भटकेंगी ये बीमारियां
6. मूंगफली के फायदे (PeanutsGaul bladder)- मूंगफली गॉल ब्लैडर
7.मूंगफली के फायदे (Peanuts Diabetes)- मूंगफली डायबिटीज
8.मूंगफली के फायदे (Peanuts Fertility) - मूंगफली प्रेंग्नेंसी
9.मूंगफली के फायदे (Peanuts Depression) - मूंगफली अवसाद
10.मूंगफली के फायदे (Peanuts Skin Disease) - मूंगफली त्वचा रोग
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App