Monsoon Insects Removal Tips: मानसून में कीड़े- मकोड़ों का है आतंक, इन्हें भगाने के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स
Insects Removal Tips: बरसात के मौसम में हम सभी के घरों में कीड़े- मकोड़ों का आतंक तो होता ही है। आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे, जिनके प्रयोग से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।;
How To Remove Insects In Rainy Season: ऐसे तो बरसात का मौसम हम सभी को पसंद होता है, ये मौसम खाने-पीने वालों के लिए काफी अच्छा भी होता है और नहीं भी। बरसात के मौसम में अनेक प्रकार की बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है, जिसके वजह से लोग काफी बीमार पड़ जाते हैं। बरसात के मौसम में बीमारियों के साथ-साथ कीड़े-मकोड़ों का भी आतंक बढ़ जाता है, जिसके वजह से हम सभी परेशान रहते हैं। आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे, जिसके प्रयोग से आप इन कीड़े-मकोड़ों की समस्या से निजात पा सकते हैं।
ये रहे नुस्खे
नीम का तेल
बरसात के मौसम में नीम के तेल का प्रयोग करने से आप कीड़े- मकोड़ों (insects) की समस्या से निजात पा सकते हैं। नीम के तेल का इस्तेमाल करने के लिए आपको घर में लगे पौधों की सफाई करनी है, इसके बाद पौधों से लेकर घर के सभी हिस्सों में सफाई करके नीम के तेल का छिड़काव (spray) करना होगा। ऐसा करने से आप कीड़े-मकोड़ों की समस्या से निजात पा सकते हैं।
काली फिल्म का करें इस्तेमाल
रात के समय लाइट जलने की वजह से हमारे घरों में कीड़े-मकोड़े की समस्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में इन्हें भगाने के लिए आप काली फिल्म (black film) का यूज कर सकते हैं। सबसे पहले आपको काली फिल्म लेनी है और इसके बाद घर की खिड़की और दरवाजों पर इसे लगा देनी है। ऐसा करने से घर के अंदर की लाइट (light) बाहर नहीं जाती है और कीड़े- मकोड़े अंदर नहीं आ पाते।
Also Read: Depression: इस बीज के सेवन से दूर होगा आपका डिप्रेशन, जानें इसके फायदे
नींबू और बेकिंग सोडा
बरसात के मौसम में कीड़े-मकोड़ों को भगाने के लिए आप नींबू (lemon) और बेकिंग सोडा (baking soda) का यूज कर सकते हैं। सबसे पहले आप इनका घोल बना लें और घर के सभी हिस्सों में स्प्रे करें, ऐसा करने से आप इन कीड़े- मकोड़ों की समस्या से निजात पा सकते हैं।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाओं की Haribhoomi.com पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।