Makeup Removal Tips: स्किन का रखना चाहते हैं ख्याल तो भूलकर भी न करें ये गलती, फॉलो करें ये आसान टिप्स
अपनी स्किन का रखना चाहते हैं ख्याल तो रात में सोने से पहले अपना मेकअप जरूर हटाएं, यहां पढ़ें इजी स्टेप्स;
Makeup Removal Tips: परफेक्ट मेकअप करने से आपको अट्रैक्टिव लुक मिलता है लेकिन रात में सोने से पहले इसे रिमूव करना जरूरी है, वर्ना इसके साइड इफेक्ट्स स्किन पर नजर आ सकते हैं। इसके कुछ ईजी और इफेक्टिव तरीकों के बारे में यहां बताया जा रहा है। कई महिलाएं मेकअप करने में तो परफेक्ट होती हैं लेकिन इसे रिमूव करने के बारे में नहीं जानती हैं। या उसको लेकर लापरवाही बरतती हैं। ऐसा करने से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।
जरूरी है मेकअप रिमूवल
रात को सोने से पहले मेकअप जरूर हटा देना चाहिए, क्योंकि मेकअप रिमूव किए बिना सोना आपकी त्वचा के छिद्र को बंद कर देता है, जिससे त्वचा को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। इसकी वजह से स्किन खुद को रिपेयर नहीं कर पाती है और बेजान होने लगती है। इसके साथ ही मेकअप में मौजूद केमिकल स्किन को नुकसान भी पहुंचाते हैं, जिसकी वजह से स्किन पर मुंहासे, झुर्रियां और दाग-धब्बे उभर आते हैं। इसलिए मेकअप रिमूव करना जरूरी है।
ऐसे करें रिमूव (Steps To Remove Makeup)
- नॉर्मल और ड्राय स्किन से मेकअप हटाने का सबसे अच्छा तरीका है कि क्लींजिंग क्रीम या जैल का इस्तेमाल किया जाए। क्लींजर, मेकअप को सॉफ्ट करता है, जिससे आसानी से हटाया जा सकता है।
- अगर आपकी स्किन ऑयली है तो फेस वॉश या लाइट क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल करें। क्लींजर को चेहरे पर लगाएं और रूई से पोंछ लें। आंखों के आस-पास के एरिया और होंठों के लिए क्लींजिंग जैल उपयुक्त होगा, क्योंकि आंखों और होंठों के आस-पास की त्वचा नाजुक और पतली होती है। आंखों के आस-पास के क्षेत्र को त्वचा को खींचे बिना धीरे से पोंछना चाहिए। इसके अलावा आंखों को जोर से रगड़ना नहीं चाहिए, इससे कोशिकाओं के टूटने का खतरा होता है, जिससे डार्क सर्कल हो सकते हैं।
- अपनी अनामिका अंगुली का उपयोग करके क्लींजिंग जैल लगाएं और नम रूई से धीरे से पोंछ लें। केवल एक दिशा में पोंछें।
- ऊपरी पलकों से काजल हटाने के लिए नम रूई पर क्लींजर लगाएं और इसे अपनी तर्जनी के चारों ओर लपेटें। नीचे से पलकों के माध्यम से रूई को ब्रश करें।
- निचली पलकों से मस्कारा हटाने के लिए कॉटन बड का इस्तेमाल करें, जिस पर थोड़ा सा क्लींजर लगा हो। आंखों के कोनों को भी कॉटन बड से साफ करें।
- लिपस्टिक हटाने के लिए नम रूई पर क्लींजर लगाएं और धीरे से अंदर की दिशा में, कोनों से बीच तक पोंछें।
- ड्राय स्किन के लिए आधा कप दूध लें और उसमें किसी भी वनस्पति तेल (तिल, जैतून या सूरजमुखी) की पांच बूंदें मिलाएं। एक बोतल में डालकर अच्छी तरह हिलाएं। रूई की मदद से इसे त्वचा पर लगाएं और नम रूई से पोंछ लें। बचे हुए मिश्रण को अगले दिन के लिए फ्रिज में रख दें।
- ऑयली-मिक्स्ड स्किन के लिए एक चौथाई चम्मच नीबू के रस में एक-एक चम्मच खीरे का रस और ठंडा दूध मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।
- पपीता एक बेहतरीन क्लींजर है, इसमें कई एंजाइम होते हैं। पके पपीते के गूदे को त्वचा पर लगाकर आधे घंटे के बाद धो लें। यह डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है।
- ऑयली स्किन के लिए आलू के रस में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें। दाग-धब्बों को कम करने और त्वचा को साफ करने में मदद करता है।
- ताजा स्ट्रॉबेरी को पीसकर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुलाब जल से धो लें।
- मेकअप हटाने के लिए एलोवेरा जैल की मदद भी ली जा सकती है। यह स्किन इंफ्लामेशन और मुंहासे दूर करने में भी मदद करता है। एलोवेरा जैल को ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर रुई की मदद से मेकअप हटा सकते हैं।
- नारियल तेल ना सिर्फ मेकअप और गंदगी को स्किन से हटाता है बल्कि स्किन को नेचुरल हाइड्रेशन भी देता है। आप एक कटोरी में नारियल तेल डालें और फिर कॉटन बॉल में लगाकर चेहरे से मेकअप हटाएं।
- मेकअप हटाने के बाद आपको स्किन पर मॉयश्चराइजर लगाना चाहिए। इसके अलावा स्किन सीरम भी लगाएं।
शहनाज हुसैन
कॉस्मेटोलॉजिस्ट