New year 2022: न्यू ईयर की पार्टी के लिए फैशन डिजाइनर से लें ये टिप्स

न्यू ईयर पार्टी के लिए आप जरूर एकदम अलग नजर आना चाहेंगी। हम आपको यहां ऐसे आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं, जो इन दिनों फैशन ट्रेंड में हैं। आप इन्हें न्यू ईयर पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। यकीनन आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी।;

Update: 2021-12-31 11:30 GMT

New Year 2022:  न्यू ईयर पार्टी (New Year 2022 Party ) में आउटफिट क्या रहेगा, इस बात को लेकर अधिकतर महिलाएं बहुत कॉन्शस रहती हैं। यहां आपको फैशन डिजाइनर नीना अरोड़ा की ओर से न्यू ईयर पार्टी वियर आउटफिट्स (New Year Party Outfits)  के बारे में बताया जा रहा है,  इनमें से कोई भी आउटफिट आप अपनी च्वाइस के अकॉर्डिंग कैरी कर सकती हैं। ये ड्रेसेस आपके लुक्स में चार चांद लगा देंगे।

प्लीटेड ड्रेस

पार्टी में पहनने के लिए प्लीटेड ड्रेस बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। यह एक तरह का लॉन्ग गाउन होता है। प्लीटेड ड्रेस में कई तरह के वैरायटीज और डिजाइंस मौजूद हैं। इस ड्रेस की नेक और स्लीव्स भी डिजाइनर होती हैं। यहां तक कि अगर आप फ्रिल ड्रेस पसंद करती हैं, तो प्लीटेड ड्रेस में आपको यह ऑप्शन भी मिल जाएगा। हर शेप एंड साइज की महिला इस ड्रेस को ट्राई कर सकती है। वैसे यंग गर्ल्स के ऊपर यह ड्रेस ज्यादा जंचती है। इस ड्रेस को आप लेट नाइट पार्टी में कैरी करके गॉर्जियस नजर आ सकती हैं। आप चाहें तो अपने अकॉर्डिंग इसे कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

मर्मेड ड्रेस

मर्मेड ड्रेस बहुत ही खूबसूरत दिखती है। इस ड्रेस को भी आप पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। कुछ मर्मेड ड्रेस की नेक हाई होती है, जो आपको सर्दी से भी बचाती है। इनमें फुल स्लीव्स मर्मेड ड्रेस भी अच्छे ऑप्शन हैं। आमतौर पर यह ड्रेस सिंगल कलर में ज्यादा जंचती है। पार्टी के अकॉर्डिंग ग्लिटरी मर्मेड ड्रेस चूज कर सकती हैं। इससे आप अट्रैक्टिव-स्टाइलिश नजर आएंगी।

मैक्सी ड्रेस

मैक्सी ड्रेस आपको स्टाइलिश लुक देता है। यह ड्रेस फुल लेंथ होती है। इसकी खासियत यह होती है कि इसका टार्टन प्रिंट लुक थोड़ा ट्रेडिशनल एक्साइटमेंट लाता है। आप इस ड्रेस पर बेल्ट भी कैरी कर सकती हैं। इसके नेक-स्लीव्स काफी डिजाइनर होते हैं, जो इसे नाइट पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट ड्रेस बनाते हैं।

स्लिप ड्रेस

अगर आप स्वेटर ड्रेसेस को पार्टी में पहनने के बारे में सोच रही हैं तो ऐसे में आप कुछ यूनीक तरीके से आउटफिट कैरी कर सकती हैं। आप लॉन्ग लेंथ स्लिप ड्रेस के साथ स्वेटर पेयर कर सकती हैं। ध्यान रखें, आपका स्वेटर थोड़ा लॉन्ग हो ताकि आपका लुक क्लासी और एलीगेंट लगे। आप अपनी पसंद के अकॉर्डिंग स्लिप ड्रेस के साथ स्वेटर का कॉम्बिनेशन बना सकती हैं। ये ड्रेसेस न्यू ईयर पार्टी में आपको सबसे खूबसूरत दिखाएगी।

Tags:    

Similar News