कश्मीर की खूबसूरत वादियां नए साल के जश्न के लिए आपका कर रहीं इंतजार, पढ़िये घूमने की जगहों से खर्चे तक सबकुछ
New Year Destinations: नए साल पर कश्मीर की दिल छू जाने वाली वादियों का लुत्फ उठाएं। पूरी जिंदगी याद रहेगा यह अनुभव...;
Kashmir Travel Destination: नए साल (New Year Celebration) की धमाकेदार शुरुआत करने के लिए लोग अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं। कई लोगों का यह भी मानना होता है कि हम नए साल के पहले दिन में कुछ एक्साइटिंग करते हैं, तो हमारा पूरा साल भी उसी तरह खुशनुमा बीतता है। इसलिए वो अपने साल का आगाज घूमते और खुशी मनाते हुए करना चाहते हैं। ऐसे में जिन लोगों की नए साल पर घूमने जाने की प्लानिंग है, वह इस बात पर कंफ्यूज होंंगे कि वह किस जगह जाकर अपनी छुट्टियां मना सकते हैं? जिनका बजट ज्यादा हैं, वह विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। वहीं, जो मिडल क्लास और कम बजट वाले लोग हैं, यह आर्टिकल उनके लिए खास है। इस आर्टिकल में हम कश्मीर के पर्यटक स्थलों के बारे में बताएंगे, जहां आप नए साल का जश्न मना सकते हैं।
कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है। घूमने का शौक रखने वाले लोगों को एक बार कश्मीर जरूर जाना चाहिए। सर्दी के मौसम में बर्फबारी के बीच कश्मीर के पहाड़ और नजारे बहुत सुंदर दिखेंगे। यह नजारा किसी फिल्म के सीन से कम नहीं लगेगा। लेकिन, अब सवाल ये उठता है कि कश्मीर घूमने में खर्चा कितना आएगा? कहां घूम सकते हैं? चलिए बिना वक्त गंवाए देखते हैं आपके सभी सवालों का जवाब:-
श्रीनगर
अगर आप साल 2023 का स्वागत कश्मीर में करना चाहते हैं तो सफर की शुरुआत कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में कर सकते हैं। यहां आप हाउसबोट पर रूक सकते हैं। घूमने के लिए श्रीनगर में काफी शानदार जगहें हैं। यहां आप डल झील में शिकारा की सैर का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा मुगल गार्डन, वुलन झील, बारामूला, अनंतनाग, शंकराचार्य मंदिर आदि भी घूम सकते हैं।
गुलमर्ग
दूसरे दिन आप गुलमर्ग के लिए रवाना हो सकते हैं, यहां बहुत ही मशहूर दरंग झरना स्थित है। आप यहां फूलों के बाग और तंगमार्ग के पास फ्रोजन फाॅल के पास सेल्फी क्लिक करा सकेंगे। यहां एशिया का सबसे ऊंचा गोंडोला केबल कार स्थित है, जिसकी राइड आपको जीवन में एक बार करनी ही चाहिए। आप यहां गोल्फ कोर्स, चर्च और कई अन्य शानदार जगहें घूम सकेंगे।
पहलगाम
पहलगाम के प्रसिद्ध झरने और आसपास के नजारे मन बहाने वाले होते हैं। उसके बाद आप अरु वैली, बेताब घाटी, चंदनवाड़ी की घाटी घूमने के लिए ले जाया जाएगा। पांचवें दिन पहलगाम से श्रीनगर वापसी होगी, जहां आप हिमालय रेंज की खूबसूरती का आनंद ले सकेंगे। आपका न्यू ईयर सच में बहुत हैप्पी हो जाएगा।
टूर पैकेज में मिलेंगी कई सुविधाएं और इतना होगा खर्च
कश्मीर टूर पैकेज पांच रातों और छह दिनों का हो सकता है। जिसमें टूरिस्टों को घूमने के लिए निजी वाहन, ठहरने के लिए होटल में कमरा, हाउस बोट, सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना, केबल कार की सैर, शिकारा की सैर आदि बहुत सी देखने लायक चीजें मिलेंगी। बता दें कि पांच रातों और छह दिन के टूर पैकेज का पूरा खर्च तकरीबन 27,999 रुपये हो सकता है। इसमें आपको 5 रातों के लिए श्रीनगर से पहलगाम तक के होटलों में शानदार होटल और लोकल जगहों की सैर के लिए प्राइवेट वाहन मिल जाएगा।