Tips For Office: कलीग्स के साथ अच्छी बॉन्डिंग बनाने में हो रही तकलीफ तो फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स
Personality Development Tips: कलीग्स के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स।;
How to make Strong Bonding with Colleagues: ऑफिस में अपने सहकर्मियों के साथ बेहतर रिश्ता बनाना हम सभी के लिए जरूरी होता है। Colleagues के साथ मधुर संबंधों का असर आपके मूड के साथ-साथ काम पर भी पड़ता है। लेकिन हर किसी के लिए इंटरेक्शन करना बहुत मुश्किल होता है। वह बहुत ही एफर्ट करने के बाद भी अपने कलीग्स को इंप्रेस नहीं कर पाते हैं। लेकिन अगर आप ऑफिस में कलीग्स के साथ अच्छा रिलेशन बनाना चाहते हैं, तू आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। ऑफिस के कलीग्स से मजबूत रिश्ते बनाने के कई फायदे होते हैं, इससे ना सिर्फ आपका वर्कलोड कम हो जाता है। बल्कि मुश्किल टास्क से डील करना भी आसान हो जाता है। वहीं को-वर्कर का बेहतर बर्ताव आपके लिए कॉन्फिडेंस बूस्टर की तरह भी साबित होता है। आइए जानते हैं कलीग्स के साथ अच्छा रिलेशन बनाने के बेहतरीन टिप्स।
स्माइल पास करना बहुत जरूरी है
ऑफिस के कलीग्स से रिलेशन बढ़ाने के लिए आपके चेहरे पर मुस्कान होना बहुत जरूरी होता है। दरअसल, आपके फेस की स्माइल आपका पॉजिटिव एटीट्यूड दिखाती है, जिससे लोग आपकी तरफ आसानी से आकर्षित हो जाते हैं। ऐसे में ऑफिस के कलीग्स के साथ हमेशा मुस्कुराते हुए फ्रेंडली तरीके से पेश आते हैं।
कलीग्स की बात को अच्छी तरह सुनें
ऑफिस में कुछ लोग कलीग्स की बातों को नजरअंदाज करते हैं, जिस वजह से कलीग्स भी आपसे कटा-कटा महसूस करते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि आप अपने को-वर्कर की बातों पर अच्छे से सुनने की कोशिश करें। अगर आप कलीग्स की बात को महत्व देंगे तो वो आसानी से आपके नजदीक आएंगे।
टी-ब्रेक में बॉन्डिंग बनाएं
कलीग्स के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग बनाने के लिए आप उनके साथ चाय या कॉफी पीने जा सकते हैं। हालांकि, हमेशा ऐसा करने से बचें, मगर कलीग्स के दबाव बनाने पर आप एक या दो बार उनके साथ टी-ब्रेक या कॉफी पीने जा सकते हैं। जिससे की आप अपने कलीग्स से बॉन्डिंग बेहतर बना सकते हैं।
कलीग्स के सामने शो ऑफ न करें
कई बार को-वर्कर को इंप्रेस करने के लिए लोग बहुत ज्यादा शो ऑफ करने लगते हैं। ऐसे में कलीग्स आपको महत्व नहीं देते हैं, बल्कि आपसे दूर रहने की कोशिश करते हैं। इसलिए कलीग्स के सामने शो ऑफ करने की बजाए रियल रहने की कोशिश करें।
लंच टाइम बॉन्डिंग के लिए परफेक्ट है
ऑफिस के दौरान कई लोग अकेले बैठकर लंच करना पसंद करते हैं। हालांकि कलीग्स के साथ रिश्ते मधुर बनाने के लिए आप उन्हें लंच में ज्वॉइन कर सकते हैं। खाना के साथ बातचीत करने में ज्यादा मजा आता है।