अगर आपको भी है ये बीमारी तो बस इस उम्र तक ही हो सकती हैं प्रग्नेंट
भारत में आज के समय में 5 में से एक महिला को पीसीओएस (PCOS) प्रभावित करता है। इसकी वजह से महिलाओं में प्रेग्नेंसी (Pregnancy) का खतरा बढ़ जाता है। जिन महिलाओं में यह समस्या होती है तो वह बार-बार कोशिश करने के बाद भी प्रेग्नेंट नहीं हो पाती है। आइए जानते हैं कि पीसीओएस के दौरान आप किस उम्र में प्रेग्नेंट हो सकती है।;
Best age to get pregnant if you have PCOS : भारत में आज के समय में 5 में से एक महिला को पीसीओएस (PCOS) प्रभावित करता है। इसकी वजह से महिलाओं में प्रेग्नेंसी (Pregnancy) का खतरा बढ़ जाता है। जिन महिलाओं को यह समस्या होती है तो उन्हें प्रेग्नेंट होने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि पीसीओएस के दौरान आप किस उम्र में प्रेग्नेंट हो सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें पीसीओएस वाली महिलाओं के लिए प्रेग्नेंट होना असंभव नहीं है। बांझपन की समस्या से निपटने के लिए पहले से ही डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए, ताकि आप अपना ख्याल रख सकें।
30 के बाद घटने लगता है प्रजनन स्तर
हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कई महिलाओं में 30 के बाद से प्रजनन स्तर में गिरावट शुरू हो जाती है, ऐसे में पीसीओएस के साथ प्रेग्नेंट न होने का रिस्क ज्यादा बढ़ जाता है। वहीं 32 साल की उम्र के बाद प्रजनन क्षमता कम होने लगती है और 37 साल की उम्र के बाद प्रजनन क्षमता में भारी गिरावट आती है।
बार-बार करती रहें कोशिश
डॉक्टरों का सुझाव है कि पीसीओएस वाली महिलाओं के लिए जो नेचुरली तरीके से प्रेग्नेंट होने के लिए कोशिश करती हैं तो बार-बार प्रयास करना उनके लिए सबसे अच्छा तरीका है। पीसीओएस के साथ महिलाओं के लिए नेचुरल प्रेग्नेंसी की अधिकतम संभावना 35 साल की आयु से पहले तक बनी रहती है, बशर्ते यदि ओव्यूलेशन बार-बार होता है और आपका पार्टनर ठीक हों। विशेषज्ञों की मानें तो जो महिलाएं पीसीओएस से पीड़ित हैं और उनकी उम्र 35 वर्ष से भी ज्यादा हो गई है, तो उन्हें इलाज की जरूरत पड़ सकती है।
क्या होता है पीसीओस
महिलाओं और लड़कियों में पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (Polycystic Ovary Syndrome) होना एक कॉमन हार्मोनल डिजीज है, जो उनमें इंफर्टिलिटी (Infertility) का एक मुख्य कारण है। यह बीमारी टीनएज से लेकर रिप्रोडक्टिव एज (15-35 साल) की युवा महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करता है। 40 साल से अधिक उम्र की महिलाओं में यह समस्या लगभग ठीक होने लगती है, क्योंकि इस एज (Age) में उनकी ओवरी में एग्स (Eggs) बनने कम हो जाते हैं।
क्या है कारण
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजुषा गोयल की मानें तो पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम, महिलाओं की बॉडी में एस्ट्रोजन और प्राजेस्ट्रॉन हार्मोन में असंतुलन की वजह से होता है। इसकी वजह से ओवरी में एग्स बनने बंद हो जाते हैं यानी ओव्यूलेशन नहीं हो पाता। इससे महिला में पीरियड्स और प्रजनन क्षमता प्रभावित हो सकती है।