Lingerie Tips: बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए अपनाएं ये तरीका, दिखेगा परफेक्ट लुक

Lingerie Tips: कई बार शरीर के मोटापे की वजह से हम सभी अपने पसंदीदा कपड़े नहीं पहन पाते हैं क्योंकि उसका लुक हमारे बॉडी शेप पर परफेक्ट नहीं लगता। अगर आपके साथ भी यही दिक्कत है, तो फटाफट अपनाएं ये तरीका..;

Update: 2023-09-27 10:09 GMT

Body Shapewear: बदलते दौर में न सिर्फ लोग बिजी होते हैं बल्कि खुद का भी ठीक से रखरखाव नहीं करते हैं। दिनभर ऑफिस में बैठे रहने की वजह से लोगों के मोटापे में बढ़ोतरी देखी जाती है, वहीं उन्हें विभिन्न प्रकार की बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। हर इंसान खुद को पतला और परफेक्ट रखना चाहता है ताकि लोग उसकी तारीफ करें। हर इंसान की बॉडी टाइप अलग होती है, जैसे कोई पतला, कोई मोटा। कई बार ऐसा भी होता है कि जब हम अपने पसंदीदा कपड़े खरीदते हैं, तो उस समय पतले और उसके बाद शरीर में थोड़ा बहुत बदलाव यानि मोटापा पता चलने लगता है। कई बार ऐसा भी होता है कि हमने जो ड्रेस खरीदी वह हमारे बॉडी टाइप पर सूट नहीं करता है। ऐसे में हम सभी निराश हो जाते हैं, अगर आप भी है इस दिक्कत से परेशान तो अपनाएं ये टिप्स...

पेट के मोटापे को करें कम

खासतौर से ऐसी आउटफिट जो अधिकतर महिलाएं किसी सेलिब्रिटी को देखकर खरीदती है, लेकिन उनके जैसा लुक नहीं आता। लेकिन, क्या आपने कभी गौर किया कि कुछ सेलेब्स अपनी बॉडी को परफेक्ट लुक औऱ शेप देने के लिए शेपवियर का यूज करती है। अक्सर हमारे पेट चर्बी कुछ इस कदर बढ़ जाती है कि कपड़े पहनने पर उस,का लुक परफेक्ट नहीं आता। लेकिन आपको बता दें कि हम सभी परफेक्ट बॉडी शेप के लिए Waist Cincher का यूज आसानी से कर सकते हैं।

अपर बॉडी को दें परफेक्ट शेप 

आपको बता दें आज के समय में आफलाइन से लेकर ऑनलाइन हर तरह के शेपवियर मिल जाते हैं। अपर शेपवियर ड्रेस का अलमारी में होना बहुत महत्तवपूर्ण है। इस तरह के शेपवियर ब्रेस्ट से लेकर हिप्स तक के बॉडी फैट को छिपाने में सहायक होते हैं। ये काफी स्किन फ्रेंडली और लाइट वेट होते हैं तो इसे आप आराम से किसी फंक्शन या डेली ड्रेस के परफेक्ट लुक के लिए वियर कर सकते हैं। इसे शेपवियर को बॉडी सूट के नाम से भी जाना जाता है। 

नीचे की बॉडी को दें परफेक्ट शेप 

कुछ महिलाओं का वेट शरीर के ऊपरी भाग में न होकर शरीर के निचले हिस्से में होता है। अगर आपका भी वेट ऊपर के हिस्से को छोड़कर नीचे के हिस्से में है तो आप स्कर्ट स्टाइल वाले शेपवियर का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी शेपवियर को खरीदते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि उसका फैब्रिक कैसा है क्योंकि समय के साथ मार्केट में कई तरह के शेपवियर आने लगे हैं। लोकल शेपवियर आपकी बॉडी की स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Also Read: Lehenga Shopping Tips: शादी का लहंगा खरीदते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना पड़ जाएगा पछताना

Tags:    

Similar News