जानें ब्रेस्टफीडिंग कराते समय फिर से प्रेग्नेंट होना मां और शिशु के लिए कितना है सुरक्षित, कब करनी चाहिए दूसरे बच्चे की प्लानिंग

कई बार ऐसा देखा जाता है कि कुछ महिलाएं अपनी डिलीवरी के 5-6 महीने बाद फिर से प्रेग्नेंट हो जाती हैं और अपने पहले बच्चे को दूध पिलाती रहती है। ऐसे में महिलाओं के मन में यह सवाल आता है कि जो भ्रूण उनके पेट में है, उस पर इस सबका कितना असर पड़ेगा।;

Update: 2021-10-02 06:44 GMT

Pregnancy During Breastfeeding Safe for Mother or Child  :  कई बार ऐसा देखा जाता है कि कुछ महिलाएं अपनी डिलीवरी के 5-6 महीने बाद फिर से प्रेग्नेंट हो जाती हैं और अपने पहले बच्चे को दूध पिलाती रहती है। ऐसे में महिलाओं के मन में यह सवाल आता है कि जो भ्रूण उनके पेट में है, उस पर इस सबका कितना असर पड़ेगा। एक बच्चे को ब्रेस्टफिडिंग (Breastfeeding) कराते समय दूसरे बच्चे के बारे में सोचना सही है या गलत और इससे मां के स्वास्थ्य (Health) पर क्या असर पड़ता है। आइए, इन सब सवालों के जवाब आपको यहां बता चलेंगे।

ब्रेस्टफीडिंग से कम होती है फर्टिलिटी

हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जो महिलाएं अपने बच्चों को दूध पिलाती है, वो भी गर्भवती (Pregnant) हो सकती हैं। डॉक्टर ने ये भी स्पष्ट किया कि इस ब्रेस्टफीडिंग के दौरान प्रजन्न क्षमता कम होती है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप प्रेग्नेंट नहीं हो सकती हैं। वहीं दूसरी और जो महिलाएं अपने बच्चे को दूध नहीं पिलाती है, बल्कि सप्लीमेंट मिल्क (Supplement Milk)  पर डिपेंड रहती है, उनमें प्रेग्नेंट (Pregnant) होने के चांस ज्यादा होते है।

कब और कितना पिलाना चाहिए बच्चे को दूध 

डॉक्टर का कहना है कि जब मां अपने बच्चे को जन्म देती है, उन्हें छह महीने तक अपने बच्चे को दूध पिलाना चाहिए। उन्होंने ये भी बताया कि एक दिन में कम से कम 8-10 बार बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग (Breastfeeding) करना चाहिए। 

कितने महीने बाद होना चाहिए प्रेग्नेंट

कुछ महिलाएं एक बच्चे को जन्म देने के बाद फिर से छह महीने बाद ही प्रेग्नेंट होती है, जो उनके लिए एक बड़ा रिस्क हो सकता है। डॉक्टर बताते हैं कि महिलाओं को फिर से प्रेग्नेंट (Pregnant) होने कम से एक कम एक साल और 18 महीनों को सही माना जाता है। उन्हें सलाह दी जाती है कि दूसरे बच्चे के लिए वह एक साल या 18 महीनों का इंतजार करें। इससे महिलाएं सेफ रहती है और दूसरे बच्चे को बिना किसी रिस्क के जन्म दे सकती हैं। जबकि पहले बच्चे के जन्म के बाद 6 महीनों के अंदर प्रेग्नेंट होने में कॉम्प्लिकेशन पैदा कर सकता है, जो मां और शिशु दोनों के लिए रिस्क हो सकता है। 

Tags:    

Similar News