Mint Face Pack: चेहरे पर ग्लो के लिए घर पर बनाएं पुदीने का फेस पैक, जानें कैसे करें यूज
Mint Face Pack: स्किन को चमकदार और सुंदर बनाने के लिए आप घर पर भी कम खर्च में पुदीने का फेस पैक बना सकते हैं। जानें इसके फायदे और अगिनत गुण...;
Mint Face Pack: पुदीने की महक जितनी शानदार होती है, उससे कहीं ज्यादा इसके फायदे भी हैं। इसलिए गर्मी के मौसम से लेकर ठंड के मौसम में भी इसका प्रयोग किया जाता है। ठंडा होने के कारण पुदीने का उपयोग पेट संबंधी समस्या के लिए भी किया जाता है। पुदीने के इसी गुण के कारण इसका प्रयोग खाने में भी किया जाता है। मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट से लेकर घर में बनाए जाने वाले लस्सी, छाछ और चटनी में भी इसका उपयोग किया जाता है।
बता दें कि पुदीने की पत्तियों में सैलिसिलिक एसिड पाया जाता है। इस गुण के कारण पुदीना स्किन को क्लीन और हेल्दी रखता है। बदलते मौसम की वजह से लोग मुहांसों से परेशान रहते हैं। अगर आपको भी है मुहांसें की दिक्कत तो ऐसे बनाएं पुदीना फेस पैक...
पुदीने की पत्तियों का करे प्रयोग
सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को धुलकर उसका पेस्ट बना लिजिए उसके बाद उस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। सूखने तक पेस्ट को अपने चेहरे पर रखें, उसके बाद हटा दें। यह प्रोसेस हफ्ते में 2 से 3 बार करें।
तुलसी और पुदीना
मुहांसों को हटाने के लिए सबसे पहले तुलसी और पुदीने की पत्ती को धुलकर अच्छे से उसका पेस्ट तैयार कर लें। उसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए अप्लाई करें। सूखने के बाद साफ पानी से अपने चेहरे को वॉश कर लें।
पुदीने की पत्ती और नींबू का रस
सबसे पहले पुदीने की पत्ती सा पेस्ट तैयार कर लें। फिर उसके बाद उसमें नींबू का रस मिलाएं। दोनें को आपस में अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। पेस्ट को 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर अप्लाई करें। सूखने के बाद पेस्ट को साफ पानी से धुल लें। मुहांसे और दाने की समस्या से निपटने का यह सबसे बेस्ट तरीका है।
पुदीना और शहद
पुदीना की पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसमें शहद डालकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन पर 20 से 25 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें। सूखने के बाद इसे साफ पानी से धुलकर हटाएं।
ग्रीन टी और पुदीना
आज के समय में ज्यादातर लोग ग्रीन टी पीना पसंद करते हैं। सबसे पहले एक कप ग्रीन टी तैयार कर उसे कुछ देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा होने के बाद इस चाय में पुदीने के पत्तों का पेस्ट मिलाएं। इसे फेस पर 20 मिनट के लिए अप्लाई करें सूखने के बाद इसे साफ पानी से धुलकर हटा दें।
Also Read: सुबह से लेकर रात तक ऐसे करें अपनी स्किन की केयर, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो