एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुए आलिया और रणबीर, एक्टेस के बैग की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने न्यू ईयर वेकेशन (New Year Vacation) एंजॉय करने के बाद सोमवार को मुंबई वापस लौट आए हैं। इन दोनों की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।;

Update: 2022-01-03 10:52 GMT

एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने न्यू ईयर वेकेशन (New Year Vacation) एंजॉय करने के बाद सोमवार को मुंबई वापस लौट आए हैं। इन दोनों की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। लवबर्ड्स को फैशनेबल एयरपोर्ट लुक में देखा गया। दोनों के लुक्स से हम कई फैशन टिप्स ले सकते हैं।

सोमवार की सुबह पैपराजी ने मुंबई एयरपोर्ट के बाहर आलिया और रणबीर कपूर को क्लिक किया गया। जहां रणबीर पेस्टल शेड्स में कैजुअल फिट पहने नजर आ रहे थे, वहीं आलिया डेनिम और क्रॉप टॉप लुक में काफी स्टाइलिश लग रहीं थी। एक्ट्रेस के पास उनके स्टाइलिश लुक में चार चांद लगाता हुआ एक 'डोल्चे एंड गब्बाना' (Dolce & Gabbana) बैग भी नजर आ रहा था, जिसकी कीमत आपको हैरान कर देगी।

आलिया को मुंबई एयरपोर्ट पर एक सॉलिड ब्लैक क्रॉप टॉप में देखा गया, जिसमें स्कैलप्ड नेकलाइन और बॉडीकॉन फिट था। उन्होंने स्लीवलेस टॉप को डार्क डेनिम बूटकट जींस के साथ फ्रायड हेम्स के साथ पहना था। कोविड -19 (Covid-19) महामारी के बीच सुरक्षित रहने के लिए ब्लू कलर के टाई-डाई फेस मास्क के साथ आलिया ने ब्लैक लेदर के पॉइनटेड जूते, पैटर्न वाले गोल्ड इयररिंग्स के साथ एक सिंपल और सोबर लुक कैरी किया था। 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) एक्ट्रेस अपने साथ एक ब्लैक कलर की पफर जैकेट पकड़े हुए नजर आ रहीं थी। आलिया के एयरपोर्ट लुक में सेंटर-पार्टेड लॉक्स और ग्लोइंग मेकअप फ्री फेस ने उनकी खूबसूरती बढ़ा दी।

उनके एयरपोर्ट लुक में ऑरेंज और ब्लैक शेड में एक महंगे 'डोल्चे एंड गब्बाना' लोगो-प्रिंट शॉपर टोट बैग ने एक फिनिशिंग टच जोड़ा था। अगर आप इस स्टाइलिश बैग को अपने कलेक्शन में एड करना चाहते हैं तो आपको ये बैग Farfetch वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा। इस बैग को अपने कलेक्शन मे एड करने के लिए आपको आपको ₹1,15,113 (1,550 अमेरिकी डॉलर) खर्च करने पड़ेंगे।

वहीं अगर रणबीर कपूर की बात करें तो एक कॉम्फी एयरपोर्ट लुक में नजर आ रहे थे। एक्टर एक राउंड नेक पेस्टल ग्रीन कलर के जम्पर में नजर आ रहे थे, इसके साथ उन्होंने सेम कलर के पैच पॉकेट वाले लूज फिटेड जॉगर पैंट पहने थे। रणबीर के लुक को ऑफ-व्हाइट स्नीकर्स के साथ एक बेसबॉल कैप और एक प्रिंटेड फेस मास्क ने पूरा किया।

Tags:    

Similar News