Relationship Tips: पार्टनर के सामने गलती से भी ना बोलें ये झूठ, रिश्ते में आ सकती है दरार
आपको अपने हर रिश्ते की शुरुआत सच्चाई (Truth) के साथ करनी चाहिए, रिलेशनशिप (Relationship Tips) की नीव भरोसे (Trust) पर रखी जानी चाहिए।;
आपको अपने हर रिश्ते की शुरुआत सच्चाई (Truth) के साथ करनी चाहिए, रिलेशनशिप (Relationship Tips) की नीव भरोसे (Trust) पर रखी जानी चाहिए। अगर आप अपने पार्टनर के साथ खुशी और सुकून से जिंदगी बिताना चाहते हैं तो आपको एक-दूसरे पर भरोसा होना बहुत ज्यादा जरूरी है, भरोसा एक कांच के गिलास की तरह होता है अगर हम उसकी केयर न करें उसे हिफाजत से न रखें तो वह गिरकर टूट जाता है। ठीक उसी तरह अगर आप भरोसे को बनाये रखने में नाकामयाब होते हैं तो वह भी टूट के बिखर जाता है। एकबार भरोसा टूट जाता है तो वह पहले की तरह कभी नहीं हो पता, इसलिए आपको अपने रिलेशन में हमेशा सच बोलना चाहिए और ऐसे किसी भी काम से बचना चाहिए जो आपके रिश्ते में दरार डाल सकते हैं।
तो आइए जानते हैं ऐसे कौन से काम है जो आपको भूलकर भी नहीं करने चाहिए :-
अपने एक्स को लेकर झूठ बोलना
अगर अपने पार्टनर के साथ अपना आने वाला खूबसूरत कल देखना चाहते हैं तो आपको अपने बीते हुए कल को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा। आप अपने पार्टनर से अपने एक्स लवर के बारे में कोई झूठ ना बोलें और ना ही उनसे जुड़ी बातों को छिपाएं। याद रखें कि अगर आपका बीता हुआ कल कभी आपके सामने आकर खड़ा हो गया तो वो अपनी सुनामी में आपके प्रेजेंट और फ्यूचर को बहा ले जाएगा और आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे।
कभी-भी सैलरी के बारे में झूठ ना बोलें
कभी-भी किसी पर भी इम्प्रैशन जमाने के लिए आप झूठ का सहारा ना लें, झूठ बोलकर आप किसी को थोड़े समय के लिए इम्प्रेश कर सकते हैं लेकिन बाद में यह आपके रिश्ते के टूटने की बहुत बड़ी वजह भी बन सकता है। इसलिए लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए उनके सामने अपने लाइफस्टाइल और सैलरी को लेकर कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए।
रिलेशन में होते हुए दूसरों के साथ फ्लर्ट बिल्कुल ना करें
आजकल कई लोग ऐसे होते हैं जो रिलेशनशिप में होते हुए भी अपने बेस्ट फ्रेंड या किसी फ्रेंड के साथ फ्लर्ट करते हैं। अपनी इस हरकत पर पर्दा डालने के लिए लोग अपने पार्टनर से कहते हैं, वह आपका सिर्फ एक अच्छा दोस्त है। ऐसे में सोच कर देखिये की अगर उल्टा हो और आपको पता चले कि आपका पार्टनर किसी और के साथ फ्लर्ट कर रहा है तो आपको कैसा लगेगा। इसकी वजह से आपका रिश्ता टूट भी सकता है, इसलिए ऐसा करने से बचें।