Relationship Tips: पास्ट रिलेशनशिप से सीखकर, ऐसे करें नए रिश्तों की शुरुआत
Relationship Tips: क्या आपका पिछला रिश्ता आपके लिए बहुत सारे सवाल छोड़ गया। ऐसे में आप अपने उस रिश्ते से सबक लेकर इस तरह आगे बढ़ सकते हैं।;
Relationship Tips: आज के समय में किसी भी रिलेशनशिप में ब्रेकअप और पैचअप होना बहुत ही आम बात है। कई बार लोग अपने पुराने रिश्तों को भूलकर आगे बढ़ जाते हैं, तो कुछ लोग सोचते हैं कि उन्होंने गलत व्यक्ति को डेट करके अपना समय बर्बाद किया है। ऐसे में वे अपने नए रिलेशन को भी पुराने रिश्तों से जोड़कर देखने लग जाते हैं। जिसकी वजह से उनका नया रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाता।
किसी भी रिश्ते का टूटना दर्द भरा हो सकता है, लेकिन उससे काफी बार लोगों को बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। ऐसा कहा जाता है कि ब्रेकअप हमेशा एक अच्छा टीचर होता है, जो आपको काफी कुछ सीखा के जाता है। अपने टूटे रिश्तों से आप जो सबक लेते हैं। वह आपके जीवन में काफी बदलाव ला सकता है।
अपने पिछले रिश्ते से सीखें ये टिप्स
बता दें कि रिलेशनशिप काउंसलर और मैरिज थेरेपिस्ट क्लिंटन पॉवर्स ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने पिछले रिश्तों से सीखने के लिए ये 5 टिप्स साझा की हैं, जो किसी के भी बेहद काम आ सकती है।
सोचने के लिए ले समय
किसी भी रिश्ते से निकलने के बाद यह सोचने के लिए समय लें कि आपके पुराने रिश्ते में ऐसा क्या हुआ, जिससे इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई। ऐसे में किसी को दोष नहीं देना है, बल्कि उस चीज को समझना है, जिसकी वजह से ऐसा हुआ।
पास्ट को करें स्वीकार
टूटे रिश्ते के बाद अपने अतीत को स्वीकार करना आगे बढ़ने का पहला कदम है। गलतियां हर किसी से होती हैं, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं, कि आप गलत हैं। कई बार गलतियों से सीखकर आगे बढ़ा जा सकता है।
उबरने में लगता है समय
यह बिल्कुल आम है कि किसी भी भावनात्मक घाव को भरने में समय लगता है। ऐसे में खुद को समय दें।
पिछले रिश्तों से लें सबक
आपके किसी भी रिश्ते ने जो सबक आपको सिखाए हैं, उन्हें खोजें और उनसे जुड़े सवाल खुद से करें, जैसे अगली बार आप क्या करेंगे, इसके बाद आप कौनसा पैटर्न तोड़ना चाहते हैं आदि। ऐसे सवाल आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे।
आगे बढ़ने के लिए मांगे मदद
अगर किसी भी रिश्ते से निकलने के बाद आपको आगे बढ़ने में मुश्किल हो रही है, तो आप बिना संकोच किए अपनों की मदद ले सकते हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है, बल्कि ये आपको बाहर आने में काफी हेल्प करेगा।
Also Read: रिलेशनशिप में रहना है खुश...