Relationship Tips: पार्टनर को आपसे होती हैं ये उम्मीदें, समझ लेंगी तो बच जाएगा रिश्ता
Relationship Tips: समाज में अक्सर महिलाओं की इच्छाओं पर बात की जाती है कि महिलाओं को कैसा पार्टनर चाहिए होता है या फिर उन्हें अपने पार्टनर से क्या उम्मीदें होती हैं। लेकिन जब बात पुरुषों पर आती है तो इन बातों का कोई महत्व हीं नहीं रह जाता। इस आर्टिकल के माध्यम से जानिए कि एक पुरुष अपनी पार्टनर से क्या उम्मीद रखता है। पढ़ें पूरा आर्टिकल...;
Relationship Tips: हम सभी जिस समाज में रहते हैं, वहां पर कुछ बातों के लिए महिलाओं की इच्छाओं को पहले रखा जाता है। सरल शब्दों में कहें तो पार्टनर चुनने से पहले महिलाओं की पसंद जरूर पूछी जाती है कि पार्टनर कैसा चाहिए। किसी प्रकार की परेशानी होने पर अक्सर पुरुषों को उसका गुनहगार माना जाता है। हम सभी यह पूछना भूल जाते हैं कि महिलाओं की तरह पुरुषों की भी एक पसंद होती है। जैसे महिलाएं यह सोचती है कि बिना बोलें उसका पार्टनर सारी बातें समझ जाएं, वैसे ही एक पुरूष भी सोचता है। लेकिन दिक्कत तब पैदा होती है जब महिला पार्टनर उसकी बात नहीं समझती।
कई बार पुरूषों के मुंह से यह सुनने को भी मिल जाता है कि हमें भी कभी कोई समझे। पुरुष बाहर से कैसा भी हो, लेकिन वह अपने पार्टनर से कई अपेक्षाएं रखता है। अगर आपके रिश्ते में भी न समझने वाली बात सामने आती है तो इन बातों का ध्यान रखकर आप भी रिश्ते को सुधार सकते हैं।
समझ और सम्मान की उम्मीद (Expect understanding and respect)
हम सभी अक्सर कपल के मुंह से सुनते हैं कि मैं चाहती हूं कि मेरा पार्टनर मेरी रिसपेक्ट करें और मुझे समझें। अक्सर पुरूषों को अपने दिल की बात न कहते हुए देखा जाता है। यहीं बात एक पुरूष पार्टनर भी सोचता है कि उसका पार्टनर उसे समझें। इसलिए अपने पार्टनर के बिना कहे उसकी बात को समझें और उसे सम्मान दें। जब भी आपका पार्टनर किसी मुश्किल समय का कोई फैसला ले रहा हो, उसे समझें और समझाएं।
भावनाओं को समझने वाला पार्टनर (Hidden Desires Men Secretly Crave )
महिलाओं को अगर कोई बात बुरी लगती है या गुस्सा होती है तो रोकर उस बात को बोल देती हैं, जिससे उनका मन हल्का हो जाता है। लेकिन पुरुषों के साथ इसका उल्टा होता है, क्योंकि उन्हें ये बोला जाता है कि तुम मर्द हो, मर्द रोते नहीं हैं। उन्हें परिवार संभालना होता है, कमजोर रहेंगे तो कैसे काम होगा, जिसके कारण वे अपने मन में ही बातों को रखे रहते हैं। वे अपने पार्टनर से यह उम्मीद करते हैं कि वह उनके इमोशन्स को न सिर्फ समझें, बल्कि उसकी कद्र भी करें।
पार्टनर से सपोर्ट की इच्छा (Men Wants From Their Partner)
हम सभी चाहते हैं कि हमारा पार्टनर हमारा सपोर्ट करें, ताकि हम वह काम कर सकें। वैसे ही एक पुरुष पार्टनर भी चाहता है कि उसका पार्टनर उसे समझें। फिर चाहें वह पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ। उसे यह महसूस कराएं कि वह उसके अच्छे-बुरे हर वक्त उसके फैसले में उसका साथ देगी।
स्वतंत्रता और प्यार पाने की चाहत (Freedom and love)
महिलाओं की तरह पुरुषों को भी अपने पार्टनर से यह उम्मीद होती है कि उका पार्टनर बात-बात पर न टोकें। एक दूसरे को स्पेस दें। समय-समय पर उन्हें अपने प्यार का अहसास दिलाते रहें। जब कोई कपल किसी रिश्ते में होता है तो वे एक दूसरे के सपोर्टिंग पिलर होते हैं। इसलिए एक दूसरे की स्वतंत्रता की भावना के साथ-साथ उनके प्रति समर्पित रहें।
हेल्दी कम्यूनिकेशन (Healthy Communication)
जैसे हर महिला चाहती है कि किसी प्रकार की समस्या हो तो उसका पार्टनर उससे बात कर परेशानियों को सुलझाएं, वैसे ही एक पुरुष भी सोचता है क्योंकि कई बार रिश्ते गलतफहमी की वजह से टूट जाते हैं। हर एक रिश्ते की शुरूआत स्पष्ट बातीचीत और ऑनेस्ट कम्युनिकेशन से होता है।
Also Read: पास्ट रिलेशनशिप से सीखकर, ऐसे करें नए रिश्तों की शुरुआत