Reasons For Divorce: लड़ाई-झगड़ा और गलतफहमी से ही नहीं, इस वजह से भी आती है रिश्ते में दरार
Reasons For Divorce: तलाक लेना आज के समय में आम बात हो गई है। तलाक जैसे गंभीर विषयों में न केवल अरेंज मैरिज वाले कपल शामिल होते हैं, बल्कि लव मैरिज करने वाले कपल भी मौजूद रहते हैं। क्या आपने कभी गौर किया कि लव मैरिज वाले लोगों में ये सिचुवेशन क्यों पैदा होती है।;
Reasons For Divorce: आधुनिकीकरण के दौर में लोग जितने समझदार और सक्षम हुए, तो रिश्ते उतने ही कमजोर होते चले जा रहे हैं। शादी का अटूट बंधन बंधने के बाद भी लोग रिश्ते से अलग होने का फैसला ले लेते हैं। तलाक नाम सुनकर ही लोग इस बात का अंदाजा लगाने लगते हैं कि पक्का इनके बीच मार-पीट, लड़ाई-झगड़े जैसे कई वजह होगी, लेकिन हर बार जरूरी नहीं कि किसी रिश्ते के टूटने की वजह लड़ाई-झगड़ा ही हो। क्या आपने कभी सोचा है कि एक लम्बे समय तक साथ रहने के बाद भी लोग एक दम से तलाक लेने का फैसला कैसे ले लेते हैं। जानिए लड़ाई-झगड़े के अलावा ऐसी कौन सी वजह है, जिसके कारण रिश्ते की गाड़ी तलाक तक पहुंच जाती है।
एक-दूसरे की इज्जत न करना
इज्जत न करने के पीछे लोगों का अपना नजरिया होता है। हमारा समाज पुरुष प्रधान रहा है, लेकिन बदलते माहौल में इस समाज में कई बड़े बदलाव किए हैं। आज भी कई जगह पुरुषों का बोल-बाला चलता है। ऐसी दशा में कई बार महिलाओं को उनके हक का भी सम्मान नहीं मिलता, जिसकी वजह से महिलाएं उस रिश्ते में रहना पसंद नहीं करती। इसके अलावा दूसरी वजह जब कपल्स की शादी उनकी मर्जी से नहीं होती है। कई बार लोग अपने पार्टनर को खुद से नीचा दिखाते हैं, जिसकी वजह से सामने वाला पर्सन अलग होने का डिसाइड कर लेता है। इसलिए अपने रिश्ते को सम्मान और अपने पार्टनर को इज्जत दें।
प्यार और इंटिमेसी में कमी
रिश्ते की हर डोर एक-दूसरे से जुड़ी हुई होती है। अगर आप एक दूसरे से हर वक्त बहस, बिना वजह लड़ाई आपके बीच एक दूसरे को लेकर इरिटेशन पैदा होने लगेगी, जिसकी वजह आप अपने ही पार्टनर से बात करने से कतराएंगे। धीरे-धीरे रिश्ते में प्यार की कमी होती जाती है, जो तलाक की वजह बन सकता है।
अंडरस्टैंडिंग और कम्युनिकेशन की कमी
अंडरस्टैंडिंग रिश्ते को स्ट्रॉन्ग बनाने का अहम पिलर है। वहीं, इसकी कमी की वजह से कई बार रिश्ते टूटने की कगार पर आकर खड़े हो जाते हैं। रिश्ते को हेल्दी बनाने के लिए एक-दूसरे की जरूरत, बातों को समझना बहुत जरूरी होता है। इसके साथ ही कम्युनिकेशन भी रिश्ते के लिए बहुत जरूरी होता है, क्योंकि कई बार बात न करने की वजह से लोगों के बीच गलतफहमी पैदा हो जाती है, जो रिश्ते को तोड़ने में अपनी भूमिका निभाता है।