Remove Blackheads: नाक जमे ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, जानिए बनाने का तरीका
Remove Blackheads: रोजाना बाहर जानें वाली महिलाएं अक्सर अपने चेहरे को लेकर परेशान होती हैं। तेज धूप और बाहरी गंदगी के कारण चेहरे पर ब्लैकहेड्स और मुंहासे होने लगते हैं। इन्हें हटाने के लिए कई प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जाते हैं फिर भी कोई आराम नहीं मिलता है। आप इन घरेलू उपायों की मदद से ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं। आइये जानते हैं, इन उपायों के बारे में...;
Remove Blackheads: आज हर कोई एक-दूसरे से सुंदर दिखना चाहता है। इसके लिए फेस पर तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन चेहरे पर कोई भी दाग-धब्बा चेहरे की सुंदरता को कम कर देता है। फिर वो चाहे पिम्पल्स हो या फिर ब्लैकहेड्स ही क्यों न हो। इसी वजह से चेहरे की सुंदरता गायब हो जाती है।
चेहरे के कुछ हिस्सों पर ब्लैकहेड्स जमा हो जाते हैं। इन्हें हटाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। कई बार ऐसा भी होता है कि फेस पर कितना भी स्क्रब कर लों, लेकिन ब्लैकहेड्स नहीं हटते और भद्दे दिखाई देते हैं। फेस से इन ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए कई टूल्स की मदद लेनी पड़ती है, जिसमें काफी दर्द होता है। फिर भी चेहरे से ये जिद्दी ब्लैकहेड्स हटने का नाम नहीं लेते हैं। चलिए जानते हैं कि ब्लैकहेड्स क्या होता है और इससे कैसे छुटकारा पाया जाएं।
ब्लैकहेड्स क्यों होते है
हमारे फेस पर रोजाना बाहरी गंदगी जमा होती है, जिससे स्किन के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। इसकी वजह से चेहरे पर ब्लैकहेड्स, पिंपल्स और व्हाइटहेड्स की समस्या होने लगती है। इनको हटाने के लिए कई उपाय भी किए जाते हैं फिर भी सही नहीं होते है।
ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
गर्म पानी से भाप लें
अगर आप भी ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो गर्म पानी से भाप लीजिए। ऐसा करने से स्किन के रोम छिद्रों से सारे गंदे पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और स्किन अंदर तक हाईड्रेट रहती है। भाप लेने से ब्लैकहेड्स कुछ ही दिनों में गायब हो जाएंगे।
शहद और अंडे को मिलाकर लगाएं
ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अंडे के सफेद भाग में थोड़ी शहद मिलाकर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं। जब ये सूख जाए, तो कॉटन या कपड़े की मदद से साफ कर लें। इससे आपके चेहरे से ब्लैकहेड्स निकल जाएंगे।
नमक, नींबू और शहद
नींबू के रस में शहर और नमक मिलाकर स्क्रब तैयार करें। इसे अपने फेस पर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें। इस घरेलू उपाय को करीब हफ्तें में कम से कम दो बार जरूर करें। ऐसा करने से ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
बेकिंग सोडा और नींबू का रस
बेकिंग सोडा पाउडर में नींबू का रस मिलाकर फेस की ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और 20 मिनट बाद सूखने पर हल्के हाथ से रगड़े। ऐसा करने से ब्लैकहेड्स खत्म हो जाएंगे। लेकिन चेहरे को साफ करने के तुरंत बाद मोईशराइजर क्रीम लगाना न भूलें।
ये भी पढ़ें:- Health Tips: किडनी को स्वस्थ रखने के लिए इन चीजों को करें डाइट में शामिल, होंगे कई फायदे
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।