Schizophrenia Symptoms: सिजोफ्रेनिया में मरीज अकेले रहना ही पसंद करता है, जानें लक्षण और इलाज
Schizophrenia Symptoms: सिजोफ्रेनिया के मरीज कई बार सही जानकारी न होने की वजह से अंधविश्वास का शिकार हो जाता है। लेकिन, ये बीमारी एक मेंटल डिसऑर्डर है। आइये इसके लक्षण और बचाव के तरीके जानते हैं।;
Schizophrenia Symptoms: आजकल सभी की जिंदगी भागदौड़ भरी है। इसके वजह से लोगों को कई तरह की चिंता (Mental Health) होने लगती है, जिसकी कारण मानसिक समस्याएं बढ़ने लगती है। उन्हीं में से एक सिज़ोफ्रेनिया (Schizophrenia) की बीमारी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जिसमें मरीज अकेले रहना पसंद करता है और उसके मन में हमेशा भ्रम की स्थिति बनी रहती है। अगर आपने इस बीमारी को जल्दी से ठीक नहीं किया, तो स्थिति काफी गंभीर हो सकती है। चलिए जानते हैं कि सिजोफ्रेनिया (Schizophrenia) क्या है, इसका इलाज क्या है और कैसे होता है।
सिजोफ्रेनिया क्या है (What is Schizophrenia)
हम लोगों के दिमाग में डोपामाइन (Dopamine) नाम का न्यूरोट्रांसमीटर (Neurotransmitter) होता है, जो बॉडी और दिमाग में बैलेंस बिठाने में मदद करता है। लेकिन जब दिमाग में डोपामाइन नाम के केमिकल की जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है, तब सिजोफ्रेनिया (schizophrenia) की बीमारी हो जाती है। आपको ये बीमारी होने की दो वजह हो सकती है। पहली जेनेटिक और दूसरी घर और बाहर के आसपास का माहौल। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक सिजोफ्रेनिया के न्यूरोलॉजिकल (Neurological Reason) कई कारण होते हैं।
सिजोफ्रेनिया का समय पर कराएं इलाज (Get Timely Treatment For Schizophrenia)
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के मुताबिक, विश्व भर में करीब 20 लाख लोग सिजोफ्रेनिया की बीमारी से परेशान हैं। अगर आपको महसूस हो रहा है कि आपके व्यवहार में बदलाव हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। इस स्थिति को संभाला जा सकता है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिजोफ्रेनिया (Schizophrenia) की बीमारी झेल रहे मरीज को खुद का इलाज करवा पाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए मरीज को इस बीमारी से बाहर निकालने में मदद करें। ऐसी सिचुएशन में मरीज को टाइम पर दवाइयां देना, डॉक्टर को समय-समय पर दिखाना जरूरी हो जाता है। इसके अलावा, मरीज को परिवार के साथ रखें और कोशिश करें वह काम में बिजी रहें, जिनसे उन्हें खुशी मिलती हो।
इसका इलाज क्या है (What is its Treatment)
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, विटामिन-बी (Vitamin-B) वाली चीजें सिजोफ्रेनिया (Schizophrenia Benefits) के लिए फायदेमंद होती हैं। वहीं विटामिन बी6, बी8 और बी12 सप्लीमेंट्स सिजोफ्रेनिया के लक्षणों को कंट्रोल करने में कारगर हैं। अगर आप चाहें तो इस बीमारी के इलाज के लिए आप दवाइयों, साइकोलॉजिकल की भी मदद ले सकती है। इसके लिए मरीज को अपने स्ट्रेस ट्रिर्गस को पहचानना होगा और मेडिटेशन, एक्सरसाइज और ब्रीडिंग एक्सरसाइज, बैलेंस डाइट और योगा करवाने की कोशिश करें।
ये भी पढ़ें:- Garlic Benefits: सर्दियों में लहसुन खाने से होंगे ये गजब के फायदे
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।